Redmi 10X 4G को लेकर खबरें हैं कि यह Xiaomi फोन Redmi Note 9 का चीनी वर्ज़न है। कुछ रिपोर्ट्स के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि रेडमी 10एक्स 4जी के कथित स्पेसिफिकेशन रेडमी नोट 9 के स्पेसिफिकेशन जैसे हैं, जो कि अप्रैल के ग्लोबल इवेंट में लॉन्च हुआ था। वहीं, अब एक नई रिपोर्ट में रेडमी 10एक्स 4जी स्मार्टफोन को Google Play Console पर लिस्ट किए जाने की जानकारी दी गई है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन पुराने दावों से अलग हैं। बता दें कि शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने इस फोन के लॉन्च को लेकर कोई अधिकारिक बयान ज़ारी नहीं किया है, तो ऐसे में इन जानकारियों पर पूरी तरह से भरोसा करना गलत होगा।
Redmi 10X 4G specifications (expected)
91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक,
Redmi 10X 4G स्मार्टफोन Google Play Console पर लिस्ट हुआ है। यहां Merlin कोडनेम का इस्तेमाल हुआ है। लिस्टिंग में रेडमी 10एक्स 4जी फोन हीलियो जी85 प्रोसेसर की जगह मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर के साथ लिस्ट है। बता दें,
Redmi Note 9 फोन हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है। लिस्टिंग से यह भी जानकारी मिली है कि रेडमी 10एक्स 4जी फोन में फुल एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 4 जीबी रैम दिया जाएगा। रिपोर्ट में स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता, कैमरा सेटअप व स्क्रीन साइज़ जैसी जानकारियां नहीं दी गई हैं।
अप्रैल में
रेडमी का एक फोन जो कि रेडमी 10एक्स 4जी माना जा रहा था, वह चीनी टेलीकॉम लिस्टिंग में मॉडल नंबर M2003J15SC के साथ
लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 6.53 इंच का फुलएचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्पेल होगा। इसके अलावा मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिया जाएगा। इस लिस्टिंग में फोन के क्वाड रियर कैमरा सेटअप की भी जानकारी मिली थी, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और बाकी दो कैमरे 2 मेगापिक्सल के दिए जाएंगे, जो कि रेडमी नोट 9 में भी दिए गए हैं। वहीं, रेडमी 10एक्स 4जी फोन 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे और 5,020 एमएएच बैटरी के साथ लिस्ट था। कीमत की बात करें, तो बताया जा रहा है कि रेडमी 10एक्स 4जी की कीमत चीन में CNY 1,499 (लगभग 16,000 रुपये) होगी।
Redmi 10X 4G launch date (expected)
एक जाने-माने टिप्सटर ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर जानकारी दी कि रेडमी 10एक्स 4जी फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800 प्रोसेसर से लैस होगा। रेडमी के जनरल मैनेजर लु विबिंग ने पिछले हफ्ते ने भी
जानकारी दी थी कि नया रेडमी फोन मई में दस्तक देगा। ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि नए फोन व रेडमी 10एक्स 4जी के बारे अधिक जानकारी आने वाले हफ्तों में साफ हो सकती है।