Realme ने बीते महीने भारत में Realme X2 Pro को लॉन्च किया गया था। दमदार हार्डवेयर के कारण रियलमी एक्स2 प्रो अब तक सुर्खियों का हिस्सा रहा है। Oppo की इस सहायक कंपनी ने इस फोन के दो वेरिएंट मार्केट में उतारे थे। दोनों ही वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ आते हैं। अब कंपनी रियलमी एक्स2 प्रो का एक नया वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है। यह 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। रैम और स्टोरेज वेरिएंट से साफ है कि रियलमी एक्स2 प्रो के इस वेरिएंट की कीमत और भी कम होगी। लेकिन इसे मार्केट में उपलब्ध कराए जाने के संबंध में कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
Realme X2 Pro variants: Price in India
Realme Mobiles के सीईओ माधव सेठ ने हाल ही में ट्वीट करके बताया कि कंपनी रियलमी एक्स2 प्रो का 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट मार्केट में उतारेगी। कंपनी की कोशिश है कि उसके फ्लैगशिप हैंडसेट को ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों तक पहुंचाया जा सके।
Realme X2 Pro के 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये होगी। लेकिन अभी तक उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।
याद रहे कि भारत में रियलमी एक्स2 प्रो के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
29,999 रुपये तय की गई है। वहीं, Realme X2 Pro के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। Realme X2 Pro के दो कलर वेरिएंट लूनर व्हाइट और नेप्ट्यून ब्लू रंग में मिलता है।
Realme X2 Pro specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाला रियलमी एक्स2 प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड फ्लूइड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और सैंपलिंग रेट 135 हर्ट्ज है। डिस्प्ले पैनल डीसी डिमिंग 2.0 तकनीक सपोर्ट के साथ आता है।
स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.7 प्रतिशत है और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी रैम है।
Realme X2 Pro में 64 जीबी (डुअल-चैनल यूएफएस 2.1), 128 जीबी (यूएफएस 3.0) और 256 जीबी (यूएफएस 3.0) स्टोरेज है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।
Realme ब्रांड के इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 50 वॉट सुपर वूक फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। यह टेक्नोलॉजी फोन को केवल 33 मिनट में पूरा चार्ज कर देती है। रियलमी एक्स2 प्रो की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो यह 161x75.7x8.7 मिलीमीटर और वज़न 199 ग्राम है। रियलमी एक्स2 प्रो में वैपर कूलिंग सिस्टम और हाइपरबू्स्ट 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
अब बात कैमरा सेटअप की। रियलमी एक्स2 प्रो के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे होंगे, इसमें 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 115 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फ्रंट कैमरा पोर्ट्रेट शॉट्स सपोर्ट के साथ आता है।