Realme X2 Pro Master Edition की बिक्री आज पहली बार भारत में आयोजित होगी। इस फोन को Realme X2 Pro के साथ नवंबर महीने में लॉन्च किया गया था। पहली सेल ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Realme.com पर आयोजित होने वाली है। फोन रात 8 बजकर 55 मिनट से उपलब्ध होगा। सेल स्टॉक रहने तक जारी रहेगी। रियलमी एक्स2 प्रो मास्टर एडिशन को नाउतो फूकासावा द्वारा डिज़ाइन किया गया है। यह रेड ब्रिक और कंक्रीट फिनिश के साथ लॉन्च हुआ है। इस खास मॉडल का सिर्फ एक वेरिएंट है- 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज।
Realme X2 Pro Master Edition price in India, sale offers
रियलमी एक्स2 प्रो मास्टर एडिशन की कीमत 34,999 रुपये है। जैसा कि हमने आपको बताया, फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर होगी। सेल का आगाज़ आज रात 8 बजकर 55 मिनट पर होगा।
Realme.com पर बजाज फिनसर्व की ओर से बिना ब्याज वाले ईएमआई का विकल्प मिलेगा। जियो की ओर से 11,500 रुपये का फायदा मिलेगा। Flipkart पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा।
Realme X2 Pro Master Edition specifications, features
डुअल-सिम Realme X2 Pro Master Edition एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड फ्लूइड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और सैंपलिंग रेट 135 हर्ट्ज है। डिस्प्ले पैनल डीसी डिमिंग 2.0 तकनीक सपोर्ट के साथ आता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है।
अब बात कैमरा सेटअप की। रियलमी एक्स2 प्रो मास्टर एडिशन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे होंगे, इसमें 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 115 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फ्रंट कैमरा पोर्ट्रेट शॉट्स सपोर्ट के साथ आता है।
Realme ब्रांड के इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 50 वॉट सुपर वूक फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। यह टेक्नोलॉजी फोन को केवल 33 मिनट में पूरा चार्ज कर देती है। रियलमी एक्स2 प्रो की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो यह 161x75.7x8.7 मिलीमीटर और वज़न 199 ग्राम है। रियलमी एक्स2 प्रो में वैपर कूलिंग सिस्टम और हाइपरबू्स्ट 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।