Realme V15 5G को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा सर्टिफाई किए जाने का दावा है। यदि यह सच है, तो इसके लॉन्च में अब ज्यादा देरी नहीं बची है। Realme फोन पिछले कुछ समय से अफवाहों में बना हुआ था और पिछले हफ्ते इसे चीन में लॉन्च किया गया था। रियलमी वी15 5जी मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आता है। डिस्प्ले में होल-पंच कटआउट मिलता है। Realme V15 5G के भारत लॉन्च को लेकर फिलहाल किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
टिपस्टर मुकुल शर्मा (@stufftings) ने एक तस्वीर को कथित रूप से दिखाते हुए
ट्वीट किया कि
Realme V15 5G को मॉडल नंबर RMX3092 के साथ BIS सर्टिफिकेशन मिला है। यह वही मॉडल नंबर है, जिसे शुरुआत में
Realme 8 से जोड़ा गया था।
टिपस्टर का कहना है कि क्योंकि Realme V15 5G को BIS सर्टिफिकेशन मिल गया है, इसलिए इसके भारत में जल्द लॉन्च होने की संभावना है। हालांकि, लॉन्च की सटीक तारीख की आधिकारिक घोषणा किया जाना बाकी है। यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कंपनियां अक्सर अपने नए डिवाइसेस को कई बाज़ारों में सर्टिफाई करती हैं, जिसका मतलब यह नहीं है कि उन बाज़ारों में उस डिवाइस को जल्द पेश किया जाएगा।
Realme V15 5G को पिछले हफ्ते
चीन में लॉन्च किया गया है, जिसके चलते हम भारत में इसकी अंदाजन कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन्स का अंदाज़ा लगा सकते हैं।
Realme V15 5G price
रियलमी वी15 5जी के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 1,399 (लगभग 15,900 रुपये) है और इसके 8 जीबी रैम विकल्प की कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,700 रुपये) है। जैसे कि हमने बताया Realme V15 5G फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है, वो हैं क्रिसेंट सिल्वर, कोई और मिरर लेक ब्लू।
Realme V15 5G specifications
रियलमी वी15 5जी एंड्रॉयड 10 आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर व 8 जीबी LPDDR4X रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी वी15 5जी फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
फोन की स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया हुआ है। Realme V15 5G में 4,310 एमएएच बैटरी मिलती है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी मोटाई 8.1 एमएम और वज़न 176 ग्राम है।