Realme ने हाल ही जानकारी दी थी कि वह चीनी मार्केट में रियलमी क्यू सीरीज़ से पर्दा उठाने वाली है। एक आधिकारिक टीज़र से खुलासा हुआ कि Realme Q में स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ चार रियर कैमरे दिए जाएंगे। मज़ेदार बात यह है कि फोन का डिज़ाइन हाल ही भारत में लॉन्च किए गए रियलमी 5 प्रो से मेल खाता है। इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे कि कंपनी वाकई में रियलमी 5 प्रो को ही चीनी मार्केट में रियलमी क्यू के नाम से उतार सकती है। अब रियलमी क्यू की वास्तविक तस्वीरें लीक हुई हैं जो इशारा देती हैं कि यह फोन रियलमी 5 प्रो का ही चीनी वेरिएंट हो सकता है।
रियलमी क्यू सीरीज़ को चीन में
लॉन्च करने की जानकारी देने के बाद कंपनी ने गुरुवार को रियलमी क्यू के पोस्टर को साझा किया।
बताया गया कि फोन स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल
रियलमी 5 प्रो में हुआ है। इसके अलावा पोस्टर में नज़र आ रहा फोन दिखने में रियलमी 5 प्रो जैसा लगता है। इसमें भी चार रियर कैमरे हैं और ग्रेडिएंट फिनिश के साथ डायमंड कट डिजाइन।
अब रियलमी क्यू के रिटेल पैकेज की वास्तविक तस्वीरें सामने आईं हैं। हर तरफ से फोन को देखने के बाद भी यही लगता है कि यह रियलमी 5 प्रो का ही अवतार है। तस्वीरें वीबो पर लीक हुई हैं। इसमें रियलमी क्यू का क्रिस्टल ग्रीन वेरिएंट नज़र आ रहा है।
गौर करने वाली बात है कि रियलमी 5 प्रो को हाल ही में टीना पर लिस्ट किया गया था। इसके बाद से ही रियलमी 5 सीरीज़ के इस प्रीमियम फोन को चीनी मार्केट में उतारे जाने की चर्चा थी। लेकिन कंपनी अलग नाम का इस्तेमाल करने वाली है।
अगर यह जानकारी सही साबित होती है तो Realme Q में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट और 8 जीबी तक रैम होगा। यह 4,035 एमएएच की बैटरी और VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। रियलमी क्यू में चार रियर कैमरे होंगे। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर। क्वाड कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस भी हो सकता है। सेल्फी की जिम्मेदारी 16 मेगापिक्सल के सेंसर पर होगी।