Realme Festive Days कंपनी का वार्षिक सेल है, इस साल के लिए सेल की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। यह सेल 16 अक्टूबर को शुरू होगी, जो कि 21 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल के दौरान, रियलमी हर दिन दोपहर 12 बजे फ्लैश डील पेश करेगी। फ्री शीपिंग के अलावा, इस सेल में रियलमी चुनिंदा बैंक्स के लिए कूपन्स और डिस्काउंट ऑफर पेश करेगी। इसके अलावा, इस सेल के दौरान Realme 7i स्मार्टफोन पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा, इसके साथ ही Realme 7 Pro Sun Kissed Edition की भी सेल आयोजित की जाएगी। यही नहीं, रियलमी फेस्टिव डेज़ सेल में कई रियलमी स्मार्टफोन की कीमतों में भी कटौती की जाएगी, जिसमें Realme C11, Realme C15 और Realme X3 जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं।
Realme Festive Days सेल की तारीखों का ऐलान कंपनी की
वेबसाइट के जरिए किया गया है। सेल के अंतर्गत
Realme C11 स्मार्टफोन में 500 रुपये तक की कटौती की जाएगी, जो कि 6,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट होगा। फिलहाल, इस फोन की कीमत 7,499 रुपये है।
वहीं, दूसरी ओर
Realme C15 की कीमत में सेल के दौरान 1000 रुपये तक की छूट प्राप्त होगी। इस फोन की असल कीमत 9,999 रुपये है, लेकिन छूट के साथ यह आपको 8,999 रुपये में मिलेगा।
Realme X3 स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये तक की भारी छूट मिलने वाली है। रियलमी एक्स3 की असल कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है, लेकिन सेल के समय यह स्मार्टफोन 21,999 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इन सब के अलावा, Realme Buds Classic, Realme Buds Wireless, Realme Buds Q, Realme Buds Air Neo और Realme Watch पर भी छोटे-मोटे डिस्काउंट प्रदान किए जाएंगे।
रियलमी बड्स एयर नियो और रियलमी वॉच पर सेल में 1000 रुपये की छूट प्राप्त होगी। छूट के बाद रियलमी बड्स एयर नियो की कीमत 1,999 रुपये और रियलमी वॉच की कीमत 2,999 रुपये होगी। रियलमी बड्स क्लासिक 20 रुपये के डिस्काउंट के साथ 389 रुपये के साथ लिस्ट होगा। रियलमी बड्स वायरलेस में 300 रुपये की छूट मिलेगी, जिसके बाद यह 1,499 रुपये में मिलेंगे। रियलमी बड्स क्यू 500 रुपये की छूट के साथ 1,499 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
Realme 7i और
Realme 7 Pro Sun Kissed Leather Edition स्मार्टफोन की सेल 16 अक्टूबर को सुबह 12 बजे शुरू होगी। हाल ही में लॉन्च हुए
Realme Smart SLED TV 55-Inch, Realme Buds Air Pro, Realme Buds Wireless Pro और Realme N1 Sonic Electric Toothbrush की सेल भी इसी दौरान ही शुरू होगी।