Realme जल्द ही अंडर-डिस्प्ले कैमरा से लैस स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है। लेटेस्ट रिपोर्ट से कुछ ऐसी जानकारी मिली है। एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, Realme के वाइस प्रेसिडेंट ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर एक स्मार्टफोन की तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में सेल्फी कैमरा के लिए किसी प्रकार का नॉच व होल-पंच कटआउट नज़र नहीं आ रहा है। यह भी साफ कर दिया गया है कि कंपनी इस डिवाइस के साथ पॉप-अप कैमरा भी लेकर नहीं आने वाली है। इसके आधार पर ही कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अपने आगामी फोन में अंडर-डिस्प्ले कैमरा दे सकती है।
Realme के वाइस प्रेसिडेंट Xu Qi Chase ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट
Weibo पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में स्मार्टफोन का ऊपरी आधा हिस्सा देखा जा सकता है। हालांकि, इस हिस्से में सेल्फी कैमरा के लिए किसी तरह का नॉच व होल-पंच कटआउट नहीं दिया गया है। इसके साथ ही वाइस प्रेसिडेंट ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यह भी साफ किया कि यह फोन पॉप-अप कैमरा मैकेनिज़म के साथ भी नहीं आएगा। इसका मतलब यह है कि कंपनी आगामी स्मार्टफोन के साथ अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी। बता दें, वीबो पर साझा की गई इस तस्वीर की जानकारी सबसे पहले
Gsmarena द्वारा दी गई थी।
आपको बता दें, सिंतबर की शुरुआत में
ZTE Axon 20 5G स्मार्टफोन को अंडर डिस्प्ले कैमरा के साथ
लॉन्च किया गया था। इसी के साथ यह “दुनिया का पहला स्मार्टफोन बना था जिसमें अंडर-डिस्प्ले कैमरा मौजूद है। अब इस लिस्ट में रियलमी कंपनी की भी एंट्री हो सकती है।
इसके अलावा, रियलमी को लेकर यह भी माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही Realme Q सीरीज़ के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हाल ही में मॉडल नंबर RMX2117 के साथ एक फोन रेगुलेट्री वेबसाइट TENAA पर लिस्ट हुआ था, जिसको लेकर माना जा रहा था कि यह क्यू सीरीज़ का ही स्मार्टफोन होगा।