Realme कल यानी कि 20 अगस्त को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme P4 5G और Realme P4 Pro 5G लॉन्च करने वाला है।
Photo Credit: Realme
Realme P4 5G में डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा 5G प्रोसेसर है।
Realme कल यानी कि 20 अगस्त को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme P4 5G और Realme P4 Pro 5G लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी के चीप मार्केटिंग ऑफिसर फ्रांसिस वोंग ने Realme P4 5G के बेस वेरिएंट की कीमत का खुलासा कर दिया है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन के काफी स्पेसिफिकेशंस का भी पता चल चुका है। यहां हम आपको Realme P4 5G और Realme P4 Pro 5G के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Like I've just said, the launch events are boring. Announce the starting price of the #realmeP4 right away, it starts from ₹17499. On 20th Aug, we will just do a proper combat and actual testing of the all-new #HyperVisionAIChip. pic.twitter.com/U2LM0D3ns4
— Francis Wong (王硕) (@FrancisRealme) August 18, 2025
Realme P4 5G को 20,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में उन चुनिंदा स्मार्टफोन्स में से एक माना जा रहा है जिनमें एक अलग ग्राफिक्स चिप शामिल है। इस फोन की तुलना Moto G96 5G, iQOO Z10R 5G और Vivo T4R से होगी। फ्लिपकार्ट पर लाइव हुईं माइक्रोसाइट से पता चला है कि Realme P4 5G, P4 Pro 5G की बिक्री लॉन्च होने के बाद फ्लिपकार्ट पर होगी।
फ्रांसिस वोंग के अनुसार, Realme P4 5G भारत में शुरुआती कीमत 17,499 रुपये होगी। इसमें बैंक डिस्काउंट शामिल होने की खबर है, जिससे पता चला है कि वास्तविक कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है। जबकि मार्च में लॉन्च हुए Realme P3 5G की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये थी, लेकिन 2,000 रुपये के बैंक ऑफर के बाद यह 14,999 रुपये में उपलब्ध था।
Realme P4 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा 5G प्रोसेसर मिल सकता है और इसमें एक अलग Pixelworks चिप होगी। इस फोन में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो कि 144Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस का सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में 7,000mAh की बैटरी होगी जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कैमरा सेटअप की बात करें तो P4 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। फोन में 7,000 sqmm वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम शामिल हो सकता है।
Realme P4 5G के साथ Realme P4 Pro 5G भी लॉन्च होगा। Realme P4 Pro 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें एक अलग हाइपरविजन AI GPU मिलेगा। इसमें 7,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 10W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। इस फोन में 144hz रिफ्रेश रेट, 6500nit पीक ब्राइटनेस वाली 4D कर्व+ डिस्प्ले मिलेगी। कैमरा सेटअप के लिए 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस फोन की मोटाई सिर्फ 7.68 मिमी और वजन 187 ग्राम होगा। फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP65 और IP66 रेटिंग से लैस होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन