Realme P3 5G सीरीज के सभी मॉडल्स पर अच्छे डिस्काउंट की घोषणा की गई है। इस सीरीज के मॉडल्स को इसी साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। Realme P3x 5G, Realme P3 5G,
Realme P3 Pro और Realme P3 Ultra मॉडल्स वाली इस सीरीज की मूल शुरआती कीमत 13,999 रुपये है। अपकमिंग Realme Summer Sale के दौरान कीमत में डिस्काउंट के साथ बैंक डिस्काउंट और कूपन डिस्काउंट शामिल हैं। ऑफर सीमित अवधि के लिए है। नीचे हम सभी डील्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme ने जानकारी दी है कि Realme P3 5G सीरीज के सभी मॉडल्स पर 4,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। डिस्काउंट ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है। Realme P3 5G और
Realme P3x 5G वेरिएंट पर 2,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी, जिसमें 1,000 रुपये का प्राइस ऑफर और 1,000 रुपये का बैंक ऑफर शामिल है। Realme P3x 5G के 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट के लिए अब क्रमश: 11,999 रुपये और 12,999 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, Realme P3 5G के 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB वर्जन को क्रमश: 14,999 रुपये, 15,999 रुपये और 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वहीं, Realme P3 Pro 5G भारत में 4,000 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है। इसके 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB ऑप्शन की कीमत क्रमशः 19,999 रुपये, 20,999 रुपये और 22,999 रुपये होगी। इसके अलावा, छह महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी होंगे। लॉन्च के समय, Realme P3 Pro 5G की कीमत क्रमशः 23,999 रुपये, 24,999 रुपये और 26,999 रुपये थी।
Realme P3 Ultra 5G पर 3,000 रुपये तक की छूट मिलेगी, जिसमें 2,000 रुपये की छूट और 1,000 रुपये का कूपन शामिल है। इसे 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB कॉन्फिगरेशन के लिए क्रमशः 23,999 रुपये, 24,999 रुपये और 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये वेरिएंट क्रमशः 26,999 रुपये, 27,999 रुपये और 29,999 रुपये में लॉन्च हुए थे। हैंडसेट को 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है।
डिस्काउंट ऑफर देश में 20 मई से 23 मई तक मान्य होंगे। ग्राहक फ्लिपकार्ट, रियलमी इंडिया वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से Realme P3 सीरीज के हैंडसेट खरीद सकते हैं।