Realme Neo 7 फोन अगले हफ्ते में 11 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च से पहले डिस्प्ले डिटेल्स यहां सामने आ गए हैं। Realme Neo 7 में BOE का 8T LTPO डिस्प्ले होगा जो कि एक गेमिंग डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले में 6000 निट्स तक ब्राइटनेस बताई गई है। गेमिंग लवर्स के लिए इसमें HDR सपोर्ट भी होगा। कंपनी स्टारशिप, मीटिओराइट ब्लैक, और सबमरीन ब्लू कलर के शेड्स पेश कर सकती है।
Realme Neo 7 को चीन में 11 दिसंबर को पेश किया जाएगा। लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए बीच-बीच में फोन के अहम स्पेसिफिकेशंस से पर्दा हटाया जा रहा है। अबतक ड्यूरेबिलिटी, बैटरी साइज आदि के बारे में पता चला है। नया डेवलपमेंट यह है कि फोन के डिटेल्ड स्पेसिफिकेशंस TENAA सर्टिफिकेशन पर सामने आए हैं। इससे फोन के डिजाइन के अलावा इसकी खूबियों का भी पता चलता है।
Realme Neo7 स्मार्टफोन बहुत जल्द चीन में पेश किया जा सकता है। फोन में 7 हजार एमएएच की बैटरी दी जाएगी। अब गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि Neo7 में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9300 प्लस प्रोसेसर की ताकत होगी। फोन को गीकबेंच सिंगल स्कोर में 1501 पॉइंट और मल्टीकोर स्कोर में 5399 पॉइंट्स मिले हैं। कहा जाता है कि फोन को 16 जीबी रैम के साथ पेयर किया जाएगा।
Realme Neo 7 लॉन्च डेट 11 दिसंबर 2024 है। फोन की कीमत 2499 युआन यानी भारतीय रुपये में 29 हजार रुपये से भी कम होगी। फोन में 1.5K डिस्प्ले, 7,000mAh बैटरी, 80W चार्जिंग जैसे फीचर्स सामने आ रहे हैं। Realme Neo 7 में कंपनी ने MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट दिया है। रैम व स्टोरेज भी बड़ी क्षमता के साथ होगी। फोन में IP69 रेटिंग होगी।