Realme Narzo 20 Pro की सेल आज पहली बार, जानें सबकुछ

Realme Narzo 20 Pro की सेल आज दोपहर 12 बजे Flipkart और Realme.com पर शुरू होगी। फोन की खरीद पर कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे।

Realme Narzo 20 Pro की सेल आज पहली बार, जानें सबकुछ

Realme Narzo 20 Pro की भारत में कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है

ख़ास बातें
  • Realme Narzo 20 Pro की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे होगी
  • 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस आता है नया रियलमी फोन
  • बैंक डिस्काउंट, नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी होंगे उपलब्ध
विज्ञापन
Realme Narzo 20 Pro की आज पहली फ्लैश सेल है। फोन को इस हफ्ते की शुरुआत में Realme Narzo 20 और Realme Narzo 20A के साथ लॉन्च किया गया था। अन्य दोनों फोन की पहली सेल बाद में होनी है, लेकिन नार्ज़ो 20 प्रो आज दोपहर 12 बजे पहली सेल के लिए उपलब्ध होगा। रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो में 90 हर्ट्ज़ का डिस्प्ले पैनल मिलता है और यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत 65 वॉट सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। यदि आप Realme Narzo 20 Pro खरीदने के इच्छुक है तो सेल होने से पहले एक नज़र नीचे दी गई जानकारी पर डाले।

Realme Narzo 20 Pro price in India, sale offers
Realme Narzo 20 Pro के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। ग्राहक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 16,999 रुपये में खरीद पाएंगे। फोन को ब्लैक निंजा और व्हाइट नाइट रंग में लॉन्च किया गया है और इस सेल में दोनों ही विकल्प खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। जैसा कि हमने बताया कि रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो की सेल आज दोपहर 12 बजे Flipkart और Realme.com पर शुरू होगी।

फोन की खरीद पर कुछ ऑफर्स भी दिए जाएंगे। फ्लिपकार्ट पर इस फोन को खरीदने वाले ग्राहक यदि Flipkart Axis Cobrand कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उनकी 1,000 रुपये की बचत होगी। इसके अलावा Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड, HSBC Bank क्रेडिट कार्ड और Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक या छूट मिलेगी। ग्राहक Realme Narzo 20 Pro को 1,889 प्रति माह से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट ईएमआई (बिना ब्याज़ की किश्त) पर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा यदि ग्राहक नए रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो को खरीदने के लिए अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो वे 16,999 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। हालांकि ध्यान रहे छूट पूरी तरह से एक्सचेंज किए जाने वाले फोन पर निर्भर होती है। Realme की आधिकारित वेबसाइट से फोन को खरीदने वाले ग्राहक यदि Mobikwik के ज़रिए भुगतान करते हैं तो उन्हें 500 रुपये का मोबिक्विक सुपरकैश मिलेगा।

 

Realme Narzo 20 Pro specifications

डुअल-सिम रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर चलेगा। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। फोन 120 टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी व 8 जीबी रैम के विकल्प दिए गए हैं।

स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर्स दिए गए हैं। इनमें से एक मोनोक्रोम सेंसर है और दूसरा मैक्रो लेंस।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी नार्ज़ो प्रो में 16 मेगपिक्सल का कैमरा है। सेल्फी कैमरा एआई ब्यूटी, फ्रंट पनोरमा. फ्लिप सेल्फी, नाइटस्केप और पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करता है।

Realme Narzo 20 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक जाती है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और मैगनेटोमीटर फोन का हिस्सा हैं। इसमें किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Realme ने अपने इस फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी है। यह 65 वॉट सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Realme Narzo 20 Pro का डाइमेंशन 162.3x75.4x9.4 मिलीमीटर है और वज़न 191 ग्राम।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Powerful processor
  • Super-fast 65W charging
  • 90Hz display
  • कमियां
  • Mediocre low-light camera performance
डिस्प्ले6.50 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो जी95
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता4500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 10
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Gold Volcano : हर रोज Rs 5 लाख का सोना ‘हवा’ में उड़ा रहा यह ज्‍वालामुखी, जानें पूरी खबर
  2. BrahMos : भारत आज फ‍िलीपीन को देगा ब्रह्मोस मिसाइलों का पहला सेट, जानें इसकी खूबियां
  3. सैटेलाइट इंटरनेट के दिन आ गए! Elon Musk की स्‍टारलिंक को जल्‍द मिल सकती है सरकार से मंजूरी
  4. OnePlus Ace 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस, डिजाइन का हुआ खुलासा, जानें क्या होगा खास
  5. Moto E14 में होगी 5000mAh बैटरी, 20W चार्जिंग, TDRA सर्टिफिकेशन में दिखा फोन
  6. लोकसभा चुनाव का बजा बिगुल, Google ने अलग अंदाज में मनाया लोकतंत्र के पर्व का जश्न
  7. Huawei का गजब डिवाइस, पॉकेट में रख लो, एक साथ 16 डिवाइस को देगा इंटरनेट
  8. Vivo V30e 5G भारत में 5500mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च! जानें सबकुछ
  9. फ्लैगशिप कैमरा फीचर्स के साथ आएगा OnePlus का अपकमिंग फ्लिप फोन! Samsung, Motorola को देगा टक्कर?
  10. Itel Super Guru 4G फीचर फोन YouTube और UPI सपोर्ट के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1,799 रुपये
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »