Realme और BOE ने एक नई डिस्प्ले लॉन्च की है, जिसे आगामी Realme GT Neo 6 SE पर पेश किया जाएगा। डिस्प्ले 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है और इसके अलावा पैनल ब्राइटनेस, आई प्रोटेक्शन, टच रिस्पॉन्सिव आदि में सुधार करता है। आइए Realme और BOE की इस नई डिस्प्ले के फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इस डिस्प्ले में 6,000 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस है जो कि इसे दुनिया में सबसे ज्यादा चमकदार बनाती है। वहीं पीक पर डिस्प्ले 1,600 निट्स की ग्लोबल अधिकतम ब्राइटनेस और 1000 निट्स की मैनुअल ब्राइटनेस प्रदान करती है। मैनुअल एडजेस्टमेंट यूजर्स के लिए खासतौर पर जरूरी है, क्योंकि फोन के ब्राइटनेस स्लाइडर का इस्तेमाल करके स्क्रीन की ब्राइटनेस को अधिकतम लेवल तक एडजेस्ट किया जा सकता है। नई डिस्प्ले गेम सुपर एचडीआर फीचर का भी सपोर्ट करती है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह बेहतर लाइट और शेडो इफेक्ट्स के लिए एक्सपेंडेड डायनेमिक रेंज के साथ एक बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करता है।
डिस्प्ले कैपेसिटी में बेहतर परफॉर्मेंस के साथ
Realme ने आई प्रोटेक्शन पर भी काम किया है। नई डिस्प्ले एक नए 3+1 पल्स लो-फ्रीक्वेंसी फ्लिकर, 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और हार्डवेयर लेवल लो ब्लू लाइट कैपेसिटी का सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स में आंखों पर तनाव को कम करने के लिए एडेप्टिव डिस्प्ले, स्लीप मोड और पेपर आई प्रोटेक्शन शामिल हैं। इसके अलावा डिस्प्ले इंडस्ट्री की टॉप 8T LTPO टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करती है जो स्मूथ रिफ्रेश रेट ट्रांजिशन, लो पावर कंजपशन और फास्ट डिस्प्ले रिस्पॉन्स प्रदान करती है। Realme का कहना है कि पैनल की रिफ्रेश रेट 0.5 से 120Hz तक है।
इसमें कई AI फीचर्स भी हैं। Realme ने ग्रीनफील्ड एआई आई प्रोटेक्शन फंक्शन पेश किया है, जो यूजर्स की थकान का पता लगाता है और सिस्टम इंटरफेस, मीडिया कंटेंट और ई-बुक्स जैसी कई कंडीशन के अनुसार डिस्प्ले को एडजेस्ट करता है। इसके अलावा एक एआई गेम आई प्रोटेक्शन फीचर है जो गेम के दौरान आई कंफर्ट के लिए डिस्प्ले को ऑप्टिमाइज करेगा। डिस्प्ले रिस्पॉन्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 2500Hz टच सैंपलिंग रेट भी प्रदान करती है। एक वंडरफुल टच फंक्शन भी मिलता है जो बेहतर गेम कंट्रोल के लिए टच एक्सपीरियंस को कस्टमाइज करता है। डिस्प्ले टेक्नोलॉजी की नई जनरेशन Realme GT Neo 6 SE पर आएगी जो कि अप्रैल में लॉन्च होने वाला है।