Realme GT Neo 6 सीरीज के जल्द ही कम से कम दो नए हैंडसेट के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है, जिनमें GT Neo 6 और एक टोन-डाउन वर्जन Neo 6 SE शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इनके ऑफशियल नामों की घोषणा नहीं की है, फिर भी लीक्स ने नाम के साथ-साथ स्पेसिफिकेशन्स के अंदाजे जमकर लगाए जा चुके हैं। एक लेटेस्ट लीक Realme GT Neo 6 SE को लेकर आया है, जिसमें इसके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है।
चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पॉपुलर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) ने का कथित Realme GT Neo 6 SE के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का
सुझाव दिया है। टिप्सटर के अनुसार, GT Neo 6 SE में LTPO OLED पैनल होगा जो 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। रियलमी ने फोन में 5,500mAh की बैटरी के साथ अघोषित Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट शामिल होने की जानकारी भी दी है। बता दें कि OnePlus Ace 3V को पहला फोन बताया जा रहा है, जो इस चिपसेट के साथ लॉन्च होगा।
इसके अलावा, टिप्सटर ने दावा किया है कि GT Neo 6 SE कीमत के लिहाज से दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा। वहीं, एक यूजर के कमेंट का रिप्लाई करते हुए टिप्सटर ने यह भी कहा कि 6 SE का LTPO पैनल बेहतरीन होगा, जो कई फ्लैगशिप फोन को पार कर जाएगा।
फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि GT Neo 6 सीरीज को कब पेश किया जाएगा, लेकिन जैसा कि हमने बताया, OnePlus Ace 3V को Snapdragon 7+ Gen 3 के साथ आने वाला
पहला फोन बताया जा रहा है, जिसके इस महीने के आखिर में लॉन्च होने की संभावना है। ऐसे में हम Realme GT Neo 6 सीरीज के इसके बाद जल्द से जल्द लॉन्च होने की उम्मीद करते हैं।
वहीं, Realme GT Neo 6 की बात करें, तो हालिया
लीक में बताया गया था कि डिवाइस में अधिक शक्तिशाली Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट मिलेगा।