Realme ने अपने स्मार्टफोन और AIOT प्रोडक्ट्स पर फेस्टिवल सीज़न के तहत कई ऑफर्स का ऐलान किया है। यह डील्स Realme Festive Days सेल का हिस्सा होंगी और Realme website, Amazon और Flipkart वेबसाइट पर लिस्ट होंगी। यह डील्स और डिस्काउंट Realme GT Master Edition 5G, Realme X7 Max 5G, Realme 8 सीरीज़, Realme Narzo 50 सीरीज़, Realme Narzo 30 सीरीज़ और Realme C सीरीज़ पर मिलने वाले हैं। इसके अलावा, Realme Laptop, Realme Pad, Realme TV रेंज, TWS earbuds रेंज, साउंडबार और Buds Wireless neckband पर भी विभिन्न तरह के ऑफर्स मिलने वाले हैं। Power banks, वियरेबल, स्पीकर्स और अन्य स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स व पर्सनल हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट्स के साथ लिस्ट होंगे।
यह ऑफर्स आगमी
Realme Festive Days online,
Amazon Great Indian Festival और
Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान लाइव होंगे, जिसकी शुरुआत 3 अक्टूबर से होने जा रही है, जो कि 10 अक्टूबर तक चलेगी। यह ऑफर्स पार्टनर ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होंगे। ग्राहकों को 2 अक्टूबर मध्यरात्रि से चुनिंदा रियलमी प्रोडक्ट्स पर अर्ली एक्सेस प्राप्त होगा, हालांकि यह एक्सेस Flipkart पर Flipkart Plus सदस्यों व Amazon पर Amazon Prime सदस्यों को ही मिलने वाला है।
ऑफर्स की बात करें, तो फेस्टिवल सेल के दौरान ग्राहकों को
Realme GT Master Edition स्मार्टफोन पर 4,999 रुपये की कीमत वाले
Realme Buds Air Pro बिल्कुल मुफ्त प्राप्त होंगे। इसके अलावा, चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए प्रीपेड ट्रांसजेक्शन पर 5,000 रुपये तक की छूट मिलने वाली है।
Realme GT 5G और
Realme X7 Pro 5G फोन 2,000 रुपये सस्ते मिलेंगे।
Realme 8 5G और
Realme 8i पर प्रीपेड ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी और बंडल ऑफर के तहत 499 रुपये के
Buds 2 Neo प्राप्त होंगे। वहीं, दूसरी ओर
Realme 8 स्मार्टफोन पर प्रीपेड ट्रांजेक्शन के जरिए 1,500 रुपये की छूट और बंडल ऑफर के तहत 1,499 रुपये की कीमत वाले
Buds Wireless 2 Neo बिल्कुल फ्री मिलेंगे।
Realme Narzo 50i और
Narzo 50A स्मार्टफोन पर प्रीपेड ट्रांजेक्शन के जरिए 1,000 रुपये की छूट और बंडल ऑफर के तहत 499 रुपये की कीमत वाले Buds 2 Neo बिल्कुल फ्री मिलेंगे।
Realme Narzo 30,
Realme C25Y और
Realme C21Y फोन 1,000 रुपये सस्ते होंगे।
Realme C20 और
Realme C21 फोन प्रीपेड ट्रांसजेक्शन के जरिए 500 रुपये की छूट के साथ लिस्ट हैं, इनके साथ 499 रुपये की कीमत वाले Buds Neo 2 मिलेंगे।
Flipkart वेबसाइट पर Axis Bank और ICICI Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूज़र्स को अतिरिक्त 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त होगा। वहीं, Realme.com वेबसाइट पर ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त होगा। यह पार्टनर बैंक चुनिंदा स्मार्टफोन पर भी प्रीपेड ऑफर्स प्रदान करेंगे।
स्मार्टफोन के अलावा,
Realme 100W साउंडबार पर 2,000 रुपये की कौटती सेल में मिलने वाली है। वहीं, 30W 10000mAh Power Bank पर 200 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त होगा। 5W ब्लूटूथ स्पीकर की बात करें, तो उस पर 400 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। Realme Security Camera 360 पर 700 रूपये की छूट मिल रही है और Realme Trimmer पर 400 रुपये की छूट प्राप्त होगी।
Realme Buds Wireless 2 Neo और
Realme Buds Wireless 2 पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Realme Buds Q2 Neo पर 600 रुपये और Realme Buds Air 2 पर 700 रुपये की छूट मि रही है। स्मार्टवॉच की बात करें, तो
Realme Watch 2 पर 700 रुपये की छूट और
Realme Watch 2 Pro पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।