Realme GT 5 को कंपनी की ओर से लॉन्च कर दिया गया है। यह रियलमी GT सीरीज में लेटेस्ट एडिशन है, और Snapdragon 8 Gen 2 जैसे दमदार प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में खास बात इसका रैम फीचर है। यह फोन 24GB रैम को सपोर्ट करता है। स्टोरेज के लिए भी 1TB तक का अच्छा खासा सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन मार्केट में अभी तक केवल 2 फोन हैं जो 24GB रैम के साथ आते हैं। इनमें से एक
OnePlus Ace 2 Pro है, और दूसरा Nubia का
Red Magic 8S Pro+ है। रियलमी का यह फोन इस लिस्ट में अब तीसरा नाम जुड़ा है। इसके अलावा फोन में 240W फास्ट चार्जिंग फीचर भी है। आइए जानते हैं इसका प्राइस और अन्य फीचर्स।
Realme GT 5 pricing, availability
Realme GT 5 की चीन में शुरुआती कीमत 2,999 युआन (33,981 रुपये) है। जिसमें इसका 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल आता है। फोन का 16 जीबी रैम और 512 जीबी मॉडल भी कंपनी ने पेश किया है जो 3,299 युआन (लगभग 37,374 रुपये) में आता है। टॉप वेरिएंट में 24 जीबी रैम और 1TB स्टोरेज है। इसकी कीमत 3,799 युआन (लगभग 43,000 रुपये) है। हैंडसेट को फ्लोइंग सिल्वर इल्यूजन मिरर, और स्टारी ओएसिस कलर्स में लॉन्च किया गया है। इसकी सेल 4 सितंबर से शुरू होने वाली है, और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से इसे खरीदा जा सकेगा।
Realme GT 5 specifications, features
Realme GT 5 में एंड्रॉयड 13 आधारित Realme UI दिया गया है जिस पर यह ऑपरेट करता है। फोन में 6.74 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में 93.7 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है। डिस्प्ले में 100 प्रतिशत DCI:P3 कलर गेमट कवरेज है। हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 2 SoC है जिसे 24 जीबी तक LPDDR5X RAM के साथ पेअर किया गया है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी शूटर है जिसमें Sony IMX890 का f/1.88 अपर्चर है। फोन में 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा है जिसमें 112 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू है और f/2.2 अपर्चर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3, NFC, GPS, A-GPS, NavIC, और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिल जाता है। इसके अलावा फोन में IR ब्लास्टर भी है। यानि कि इसे रिमोट कंट्रोल डिवाइस की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। बैटरी और चार्जिंग के मामले में भी यह 2 वेरिएंट में आता है। 5,240mAh बैटरी वाले वेरिएंट के साथ 150W चार्जिंग दी गई है, जबकि 4,600mAh बैटरी वाले वेरिएंट के साथ 240W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसके डाइमेंशन 163.13x75.38x8.9mm हैं और वजन 205 ग्राम है।