Realme GT 2 की भारत में आज पहली सेल है जो, दोपहर 12 बजे (IST) पर शुरू होगी। Realme के इस फ्लैगशिप फोन को भारत में एक हफ्ते पहले लॉन्च किया गया था। Realme GT 2 में स्नैपड्रैगन 888 SoC दिया गया है। यह 120Hz AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पेपर टेक मास्टर डिज़ाइन (Paper Tech Master Design) जैसे कई फीचर्स के साथ आता है। इसे तीन कलर्स में खरीदा जा सकता है।
Realme GT 2 price in India, launch offers
Realme GT 2 के बेस 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 34,999 है। इसका 12GB + 256GB मॉडल 38,999 रुपये में आता है। हैंडसेट को
Flipkart और
Realme.com से आज 12pm से खरीदा जा सकता है।
Realme GT 2 तीन कलर वेरिएंट्स- पेपर ग्रीन, पेपर व्हाइट और स्टील ब्लैक में आता है। स्मार्टफोन पर लॉन्च ऑफर्स में एचडीएफसी बैंक कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों या ईएमआई ट्रांजैक्शन इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए 5,000 कैशबैक दिया जा रहा है।
जैसा कि पहले बताया गया है, रियलमी जीटी 2 को भारत में एक हफ्ते पहले लॉन्च किया गया था। चीन में इसे 8GB + 128GB बेस वेरिएंट के लिए CNY 2,699 (लगभग 31,700 रुपये) में लॉन्च किया गया था। इसका 8GB + 256GB वेरिएंट CNY 2,899 (लगभग 34,100) रुपये में आता है। जबकि टॉप एंड वेरिएंट 12GB + 256GB के साथ CNY 3,199 (लगभग 37,600 रुपये) में आता है।
Realme GT 2 specifications
Realme GT 2 डुअल-सिम (नैनो) फोन है जो एंड्रॉयड 12 आधारित रियलमी यूआई 3.0 पर चलता है। इसमें 6.62 इंच का फुल-एचडी प्लस (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सेफ्टी है और 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 888 चिप से लैस है जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ पेअर किया गया है।
Realme GT 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा एक वाइड एंगल और मैक्रो शूटर भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन में एक्सिलरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।
Realme के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 65W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके बारे में दावा किया गया है कि यह 33 मिनट में बैटरी को जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। फोन के डाइमेंशन 162.9x75.8x8.6mm और वज़न 199.8 ग्राम है।