Xiaomi ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Redmi 15C 5G लॉन्च कर दिया है, जिसकी टक्कर Realme C85 5G और Samsung Galaxy A17 5G से हो रही है।
Photo Credit: Xiaomi/Realme/Samsung
Redmi 15C 5G vs Realme C85 5G vs Samsung Galaxy A17 5G
Xiaomi ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Redmi 15C 5G लॉन्च कर दिया है, जिसकी टक्कर Realme C85 5G और Samsung Galaxy A17 5G से हो रही है। Redmi 15C 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है। Realme C85 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर मिलता है। वहीं Samsung Galaxy A17 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको Redmi 15C 5G, Realme C85 5G और Samsung Galaxy A17 5G के बीच तुलना करके विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत
Redmi 15C 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये, 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं Realme C85 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। जबकि Samsung Galaxy A17 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है।
डिस्प्ले
Redmi 15C 5G में 6.9 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1600x720 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 810 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं Realme C85 5G में 6.8 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 1570x720 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस है। जबकि Samsung Galaxy A17 5G में 6.7 इंच की फुल HD+ इनफिनिटी यू सुपर AMOLED डिस्प्ले आती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है।
बैटरी बैकअप
Redmi 15C 5G में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Realme C85 5G में 7000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। जबकि Samsung Galaxy A17 5G में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी आती है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Redmi 15C 5G में एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS 2 के साथ आता है। जबकि Realme C85 5G में एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है। वहीं Samsung Galaxy A17 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 पर चलता है।
प्रोसेसर
Redmi 15C 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर मिलता है। वहीं Realme C85 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Samsung Galaxy A17 5G ऑक्टा कोर सैमसंग Exynos 1330 प्रोसेसर से लैस है।
कैमरा सेटअप
Redmi 15C 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं Realme C85 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX852 का प्राइमरी कैमरा आता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। जबकि Samsung Galaxy A17 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस
Redmi 15C 5G में 5G SA/NSA, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, GLONASS और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। वहीं Realme C85 5G में 5G, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। जबकि Samsung Galaxy A17 5G में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme C85 5G vs Moto G67 Power 5G vs Samsung Galaxy A17 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
SIR 2025: अपना नाम वोटर लिस्ट 2025 में कैसे करें चेक, e-EPIC ऐसे करें ऑनलाइन डाउनलोड