Realme ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना सस्ता 5जी स्मार्टफोन Realme C63 5G लॉन्च किया था जो कि आज से ई-कॉमर्स साइट Flipart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। 8G RAM वाला यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है। आइए Realme C63 5G के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme C63 5G Price
Realme C63 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। 1,000 रुपये बैंक डिस्काउंट के बाद कीमत 9,999 रुपये हो जाएगी। वहीं 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इन वेरिएंट पर भी 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल सकता है। आज यानी कि 20 अगस्त को दोपहर 12 बजे से Realme की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट
Flipkart पर पहली सेल शुरू होगी।
Realme C63 5G Features & Specifications
Realme C63 5G में 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1604 x 720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 625 निट्स तक है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB तक LPDDR4x RAM और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। Realme के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10W क्विक चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Realme C63 5G एंड्रॉयड 14 पर पर बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 32 मेगापपिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 192 ग्राम वजन वाले इस फोन में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक शामिल है। यह स्मार्टफोन IP64 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और पानी से बचाव होता है।