Realme C31 स्मार्टफोन को गुरुवार को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। यह C सीरीज में कंपनी का नया किफायती स्मार्टफोन है। इसमें 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले और 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां हैं। Realme C31 में Unisoc T612 चिपसेट दिया गया है, जिसे 4GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड Realme R UI पर चलता है और 5,000mAh की बैटरी से पैक है। Realme C31 के स्पेसिफिकेशंस अपने इंडोनेशियाई मॉडल जैसे ही हैं, जिसे पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था।
Realme C31 के इंडिया में प्राइस और उपलब्धता
भारत में
Realme C31 की कीमत 3GB + 32GB स्टोरेज मॉडल के लिए 8,999 रुपये से शुरू होती है। इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। यह फोन डार्क ग्रीन और लाइट सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Realme C31 स्मार्टफोन को कंपनी के
ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल चैनलों के जरिए 6 अप्रैल दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा।
Realme C31 के स्पेसिफिकेशंस
डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट वाला Realme C31 स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड Realme UI R एडिशन पर चलता है। फोन में 6.5 इंच के एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 88.7 प्रतिशत है। Realme C31 में 12nm का Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है। इसे 4GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।
Realme C31 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें f / 2.2 अपर्चर लेंस और 4x डिजिटल जूम के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक मोनोक्रोम सेंसर है। फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Realme C31 में 64GB तक इंटरनल स्टोरेज है। इसे एसडी कार्ड से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के रूप में 4G LTE, वाई-फाई (2.4 GHz), ब्लूटूथ v5, 3.5mm हेडफोन जैक और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। फोन में 5,000mAh बैटरी है। दावा है कि यह स्टैंडबाय पर 45 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है। Realme C31 का वजन 197 ग्राम है। 10 हजार रुपये से कम की रेंज में आए इस स्मार्टफोन को 6 अप्रैल से खरीदा जा सकेगा।