Realme C25s स्मार्टफोन की कीमत भारत में लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद ही बढ़ गई है। इस Realme स्मार्टफोन को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, जो कि फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत थी। इस फोन में कंपनी ने 6,000 एमएएच की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। रियलमी सी25एस फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। यह स्मार्टफोन Realme C25 के अपग्रेड के रूप में भारत में लॉन्च किया गया था।
Realme C25s price in India
Realme.com वेबसाइट
लिस्टिंग के अनुसार,
Realme C25s के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 10,999 रुपये हो गई है। इससे पता चलता है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 500 रुपये बढ़ गई है, जो कि पहले 9,999 रुपये थी। फोन के के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,499 रुपये हो गई है, जो कि पहले 10,999 रुपये थी। कीमत में हुई बढ़ोतरी की जानकारी सबसे पहले 91mobiles द्वारा
सार्वजनिक की गई थी, जिसे बाद में
Flipkart पर भी लिस्ट कर दिया गया है।
रियलमी सी25एस फोन को भारत में इस महीने 8 जून को
लॉन्च किया गया था।
लॉन्च के कुछ समय बाद अचानक कीमत में हुई बढ़ोतरी को लेकर Gadgets 360 ने
Realme India के साथ संपर्क साधा है, जैसे ही जवाब मिलेगा इस खबर के जरिए अपडेट कर दिया जाएगा।
Realme C25s specifications
रियलमी सी25एस फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) एलसीडी मल्टी-टच डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 88.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, TUV Rheinland सर्टिफिकेशन और 570 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB की रैम दी गई है। फोन की स्टोरेज 128 जीबी है, जिसके 256 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। कैमरे में सुपर नाइटस्कैप, अल्ट्रा मैक्रो मोड आदि शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
रियलमी सी25एस फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बैटरी को लेकर कहा गया है कि यह 5 प्रतिशत चार्ज पर 5.65 घंटे तक का Spotify, 70.36 घंटों का स्टैंडबाय टाइम, 2.52 घंटे की कॉलिंग या फिर 1.92 घंटे की व्हाट्सऐप चैटिंग प्रदान करती है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।