Realme C25s स्मार्टफोन को भारत में गुपचुप तरीके से लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन कंपनी की वेबसाइट पर कीमत, डिज़ाइन और सम्पूर्ण स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट है। रियलमी सी25एस फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। रियलमी सी25एस मौजूदा Realme C25 का अपग्रेड वर्ज़न है, जो कि भारत में अप्रैल में लॉन्च किया गया था। रियलमी सी25एस का डिज़ाइन वनीला Realme C25 की तरह ही है, लेकिन स्पेसिफिकेशन के मामले में नया फोन अपग्रेड्स के साथ आया है।
Realme C25s price in India, availability
Realme C25s स्मार्टफोन की
कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है, साथ ही फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है। फोन की सेल भारत में 9 जून से शुरू होगी, जिसे आप Realme
वेबसाइट, Flipkart और अन्य रिटेलर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।
Realme C25s specifications
रियलमी सी25एस फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) एलसीडी मल्टी-टच डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 88.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, TUV Rheinland सर्टिफिकेशन और 570 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB की रैम दी गई है। फोन की स्टोरेज 128 जीबी है, जिसके 256 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। कैमरे में सुपर नाइटस्कैप, अल्ट्रा मैक्रो मोड आदि शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
रियलमी सी25एस फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बैटरी को लेकर कहा गया है कि यह 5 प्रतिशत चार्ज पर 5.65 घंटे तक का Spotify, 70.36 घंटों का स्टैंडबाय टाइम, 2.52 घंटे की कॉलिंग या फिर 1.92 घंटे की व्हाट्सऐप चैटिंग प्रदान करती है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।