हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo के सब ब्रांड रियलमी ने आज भारत में
Realme 2 Pro के साथ
Realme C1 को भी लॉन्च कर दिया है। रियलमी सी1 बजट स्मार्टफोन है जो मार्केट में मौजूद Xiaomi Redmi 6A को टक्कर देगा। आइए अब बात करते हैं Realme C1 के कुछ प्रमुख फीचर की, पावर बैकअप के लिए यह हैंडसेट 4,230 एमएएच की बैटरी, स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट और डिस्प्ले नॉच डिजाइन के साथ आता है। वहीं अगर Realme 2 Pro की अहम खासियतों की बात करें तो यह वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, 8 जीबी तक रैम और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आता है।
Realme C1 की भारत में कीमत और उपलब्धता
रियलमी सी1 की भारत में कीमत 6,999 रुपये है, बता दें कि दिवाली फेस्टिव सीजन के लिए यह इंट्रोडक्टरी कीमत है। Realme C1 की सेल ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 11 अक्टूबर को होगी। लॉन्च इवेंट के दौरान Realme 2 Pro को भी लॉन्च किया गया है। रियलमी 2 प्रो की कीमत 13,990 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाएगा। हैंडसेट के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 15,990 रुपये है।
Realme C1 के स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम वाले रियलमी सी1 में 6.2 इंच डिस्प्ले है। इस हैंडसेट में आपको iPhone X जैसा डिस्प्ले नॉच डिजाइन देखने को मिलेगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए यह हैंडसेट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ आता है। Realme C1 में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रियलमी का यह हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.1 सिक्न पर चलता है। अब बात डिजाइन की। रियलमी 1 का बैक पैनल ग्लास का बना है। फोटोग्राफी के लिए इसमें दो रियर कैमरे मिलेंगे, एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ एआई फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए आपको 4,230 एमएएच की बैटरी मिलेगी।