Realme 8s स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन लॉन्च से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह नया रियलमी फोन भारत में एंट्री-लेवल Realme 8i स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी 8एस स्मार्टफोन Realme 8, Realme 8 5G और Realme 8 Pro स्मार्टफोन के साथ स्थित होगा। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो आगामी फोन 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता से लैस हो सकता है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो कि मौजूदा डायमेंसिटी 800 प्रोसेसर का अपग्रेड है।
91Mobiles ने टिप्सटर Steve Hemmerstoffer जो कि @OnLeaks ट्विटर हैंडल संभालते हैं, उनके कॉलेब्रेशन के साथ
Realme 8s से संबंधित जानकारी साझा की है। वेबसाइट द्वारा साझा किए कुछ रेंडर्स के अनुसार, रियलमी 8एस फोन पुरानी रियलमी 8 सीरीज़ के समान होगा, जिसमें
Realme 8 और
Realme 8 5G स्मार्टफोन शामिल हैं। फोन के बायीं ओर वॉल्यूम रॉकर देखा जा सकता है, वहीं सिम कार्ड ट्रे, फिंगरप्रिंट सेंसर और पावर बटन फोन के दायीं ओर स्थित है।
लीक रेंडर में देखा जा सकता है कि रियलमी फोन पर्पल शेड में आ सकता हैं, हालांकि अटकलें लगाई जा सकती है कि फोन में कुछ अन्य कलर ऑप्शन भी शामिल होंगे।
Realme 8s specifications (expected)
लीक डिटेल्स के मुताबिक, रियलमी 8एस फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करेगा। इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस होगा और इसके साथ 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम विकल्प मिलेंगे। फोन में 5 जीबी वर्चुअल रैम भी दिया जाएगा।
फोटो और वीडियो की बात करें, तो रियलमी 8एस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। हालांकि, अन्य सेंसर से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
रियलमी 8एस फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। कनेक्टिविटी में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस/ए-जीपीएस शमिल होगा। इस फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह 5जी सपोर्ट के साथ भी आ सकता है।
रियलमी का कहना है कि वह अपने नए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ कंपनी का 33 वॉट डार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगी।
रियलमी 8एस फोन की कीमत और उपलब्धता संबंधी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।