Realme 5i को जनवरी ओटीए अपडेट मिलने की खबर है। कई यूज़र्स ने फोरम पर दावा किया है कि अपडेट को ओवर द एयर जारी किया जा रहा है। इसका वर्ज़न नंबर RMX2030EX_11_A.14 है। साझा किए गए चेंजलॉग के मुताबिक, अपडेट अपने साथ दिसंबर 2019 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच लेकर आता है। इसके अलावा पुरानी कमियां दूर की गई हैं और कैमरे को भी सुधारा गया है। याद रहे कि रियलमी 5आई को भारत में बीते हफ्ते ही लॉन्च किया गया था। इसकी पहली सेल इस हफ्ते ही आयोजित की गई थी। फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और Realme.com पर बेचा जाता है।
रियलमी 5आई की सेल को अभी ज़्यादा दिन नहीं हुए हैं। ऐसे में मार्केट में
Realme 5i के कुछ रिव्यू यूनिट ही उपलब्ध हैं। ऐसे में सबको जल्द ही यह अपडेट मिल जाना चाहिए। नए यूज़र को पहले फोन मिलेगा। उसके बाद अपडेट भी आ जाएगा।
यूज़र फोरम पर एक पोस्ट से पुष्टि हुई है कि यह अपडेट अपने साथ दिसंबर 2019 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच लेकर आता है। वैसे यह लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच नहीं है। क्योंकि कई फोन के लिए जनवरी 2020 का सक्योरिटी पैच उपलब्ध करा दिया गया है। अपडेट फ्रंट कैमरे से जुड़े रेडनेस की एक समस्या को दूर करता है। वाइड एंगल शॉट्स इंप्रूव्ड क्लेयारिटी के साथ आएंगे। इसके अलावा गेमिंग के दौरान साइलेंट की समस्या को भी दूर कर दिया गया है। हमने आपको पहले ही बताया है कि अपडेट का वर्ज़न नंबर RMX2030EX_11_A.14 है और यह 2.59 जीबी का है।
अपडेट की साइज़ को देखते हुए हम आपको इसे वाई-फाई पर डाउनलोड करने का सुझाव देंगे। इसके अलावा फोन को इंस्टॉलेशन के दौरान चार्ज पर रखें। अगर आपको अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो अपने रियलमी 5आई हैंडसेट के सेटिंग्स में जाकर इसकी जांच मैनुअली भी कर सकते हैं। Realme ने अपने
सपोर्ट पेज पर मैनुअल
डाउलोड लिंक को भी उपलब्ध करा दिया है। आप अपडेट को सिंपल मोड या रिकवरी मोड से डाउनलोड कर सकते हैं। अपडेट की प्रक्रिया के बारे में सपोर्ट पेज पर विस्तार से बताया गया है।