Realme 3 Pro यूज़र्स के लिए कंपनी ने Android 10 अपडेट को रिलीज कर दिया है। इसके साथ ही रियलमी 3 प्रो एंड्रॉयड 10 अपडेट पाने वाला कंपनी का पहला फोन बन गया है। कंपनी द्वारा शेयर किए गए चेंजलॉग से पता चला है कि यह अपडेट कई सुधारों के साथ-साथ डिज़ाइन में भी बदलाव के साथ रिलीज किया गया है। अपडेट में यूआई डिज़ाइन में बदलाव किए गए हैं और साथ ही नए वॉलपेपर भी जोड़े गए हैं। गेम स्पेस टूल और स्मार्ट साइडबार में भी सुधार किए गए हैं। इसके अलावा कैमरा को भी पहले से बेहतर बनाया गया है।
रियलमी 3 प्रो के इस नए अपडेट में 'रियलमी शेयर' फीचर भी जोड़ा गया है, जो यूज़र्स को Oppo, Vivo, Xiaomi के स्मार्टफोन के साथ फाइल शेयर करने में मदद करेगा। यह क्रॉस-ब्रांड फाइल शेयर फीचर एंड्रॉयड 10 पर बनी कस्टम स्किन पर काम कर रहे शाओमी और ओप्पो के कई स्मार्टफोन पर उपलब्ध हो गया है और जल्द ही यह फीचर वीवो के स्मार्टफोन में भी उपलब्ध हो जाएगा।
Android 10 पर बेस्ड यह Realme UI अपडेट RMX1851EX_11_C.01 बिल्ड नंबर के साथ आता है और फिलहाल यह स्टेज्ड तरीके से यानी बैच के हिसाब से रिलीज किया जा रहा है। इसमें शुरुआत में अपडेट कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए रिलीज किया जाता है और उसके बाद धीरे-धीरे अन्य फोन को दिया जाता है। यूं तो अपडेट मिलने पर यूज़र्स को नोटिफिकेशन मिल जाती है, यदि ऐसा ना हो तो आप इस ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट को खुद भी चैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स पर जाना होगा, जहां सॉफ्यवेयर अपडेट सेक्शन पर इस अपडेट को चैक किया जा सकता है। इसके अलावा आप इस अपडेट को
Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट होने के बाद डाउनलोड भी कर सकते हैं।
बदलावों और सुधारों की बात करें तो रियलमी यूआई की इस अपडेट के बाद वन-हैंड यूज़ेज फीचर में सुधार किया गया है और साथ ही स्मार्ट साइडबार को भी पहले से बेहतर बनाया गया है। नए अपडेट के बाद Realme 3 Pro यूज़र्स स्मार्ट साइडबार में से किसी भी ऐप को बाहर निकाल कर उसे स्प्लिट-स्क्रीन इंटरफेस में खोल सकते हैं। यदि यूज़र आधी स्क्रीन पर खुले ऐप को वापस फुल स्क्रीन बनाना चाहता है तो उसे केवल स्क्रीन के ऊपर दिए बबल पर क्लिक करना होगा। इसके अलावा कलर ओएस 7 में दिया गया थ्री फिंगर डायनामिक स्क्रीनशॉट फीचर भी अब लेटेस्ट अपडेट के बाद रियलमी 3 प्रो में जुड़ गया है।
एंड्रॉयड 10 में आने वाले गैसचर बेस्ड नेविगेशन भी इस अपडेट में जोड़े गए हैं। यहां तक की एंड्रॉयड 10 के मुख्य फीचर्स में से एक फोकस मोड को भी इस अपडेट में शामिल किया गया है। यह Realme 3 Pro यूज़र्स को सीमित समय के लिए उनके फोन को दूर रखने में मदद करता है। सिक्योरिटी फीचर की बात करें तो इस अपडेट में रेंडम MAC एड्रेस जनरेटर नाम का एक फीचर भी दिया गया है। यह फीचर यूज़र्स द्वारा फोन में पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क को कनेक्ट करने पर सिक्योरिटी के लिए एक रेंडम MAC एड्रेस डालने को कहता है।