Realme 17 नवंबर को चीन में Realme 10, Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ का ऐलान कर सकता है। हाल ही में चीन की TENAA सर्टिफिकेशन साइट ने 3 Realme डिवाइस RMX3615, RMX3663, और RMX3663 का खुलास किया है। ये फोन चाइना टेलीकॉम के प्रोडक्ट लाइब्रेरी में भी नजर आए हैं। लिस्टिंग से साफ होता है कि RMX3687 मॉडल Realme 10 Pro+ के तौर पर डेब्यू करेगा, RMX3663 वेरिएंट Realme 10 Pro है। RMX3615 Realme 10 है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी इनके मॉनिकर्स में 5G का इस्तेमाल नहीं करेगी। आइए इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।
Realme 10 के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
Realme 10 की चाइना टेलीकॉम की
लिस्टिंग से साफ होता है कि इस फोन में 6.58 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो कि IPS LCD पैनल हो सकती है। यह वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले फुल एचडी प्लस 1080 x 2408 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट कर सकती है। यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा है। चाइना टेलीकॉम की लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें 2 मेगापिक्सल कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल लैंस भी होगा। वहीं TENAA लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मिल सकता है। प्रोसेसर के लिए यह फोन Dimensity 700 (MT6833) चिपसेट से लैस हो सकता है। स्टोरेज के लिए इसमें 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज मिल सकती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G, एक USB-C पोर्ट, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 OS पर काम कर सकता है।
Realme 10 की कीमत और उपलब्धता
चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि Realme 10 दो वेरिएंट में आएगा। इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,399 Yuan यानी कि 15,784 रुपये हो सकती है। वहीं 8GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 Yuan यानी कि 18,041 रुपये हो सकती है। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि यह फोन नवंबर 17 से बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। कलर ऑप्शन के लिए यह व्हाइट और ब्लैक में आ सकता है।