Xiaomi के सब-ब्रांड Poco का एक स्मार्टफोन BIS पर मॉडल नंबर - 2511FPC34I के साथ लिस्ट हुआ है। यह Poco X8 Pro हो सकता है
यह एक सांकेतिक इमेज है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Poco का नया हैंडसेट जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर Poco X8 Pro की लिस्टिंग हुई है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek's Dimensity 8500 का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Xiaomi के सब-ब्रांड Poco का एक स्मार्टफोन BIS पर मॉडल नंबर - 2511FPC34I के साथ लिस्ट हुआ है। यह Poco X8 Pro हो सकता है। हालांकि, इस लिस्टिंग से Poco X8 Pro के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं मिली है। यह चीन में पेश किए जाने वाले Redmi Turbo 5 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल हो सकता है।
आगामी स्मार्टफोन में 6.67 इंच AMOLED LTPS डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इसमें मेटल का फ्रेम दिया जा सकता है। Poco X8 Pro की 8,000 mAh की बैटरी 100 W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का प्राइस 30,000 रुपये से कुछ अधिक हो सकता है। इस वर्ष की शुरुआत में देश में Poco X7 Pro 5G को लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 6.73 इंच 1.5K फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 8400 चिपसेट है। इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इस सप्ताह की शुरुआत में Poco C85 5G को भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6,000 mAh की बैटरी 33 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10 W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। Poco C85 5G को तीन कलर्स - Mystic Purple, Spring Green और Power Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इन तीनों कलर्स के साथ डुअल-टोन बैक पैनल है। कंपनी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन को लगभग 28 मिनटों में एक प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।