Poco की ओर से नए बजट फोन Poco X7 और Poco X7 Pro लॉन्च किए जाने की तैयारी है। ये फोन ग्लोबल मार्केट समेत भारत में भी लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी ने लॉन्च से पहले सीरीज के स्मार्टफोन्स का टीजर जारी कर दिया है। Poco X7, Poco X7 Pro के टीजर में इसका आकर्षक डिजाइन अधिकारिक रूप से सामने आ गया है। सीरीज का लॉन्च 9 जनवरी को होगा। लान्च से पहले जानते हैं फोन के सभी खास स्पेसिफिकेशंस।
Poco X7 सीरीज का लॉन्च 9 जनवरी को होगा। सीरीज में Poco X7, Poco X7 Pro, और Poco X7 Neo के लॉन्च होने की बात सामने आ रही है। Poco X7 Neo एक एंट्री लेवल डिवाइस होगा। फोन Poco X7 और Poco X7 Pro के साथ ही लॉन्च होने की अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।
टीजर में Poco X7 और Poco X7 Pro का डिजाइन और कलर स्कीम देखे जा सकते हैं। दोनों ही फोन में येलो-ब्लैक डुअल टोन वाले बैक पैनल दिखाई दे रहे हैं। देखने पर पता चलता है कि दोनों फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा। फोन में OIS फीचर भी दिया गया है। Poco X7 में ट्रिपल कैमरा दिखाई दे रहा है जबकि Poco X7 Pro में डुअल कैमरा सेटअप नजर आ रहा है।
हालांकि कंपनी की ओर से स्मार्टफोन्स के तकनीकी फीचर्स अभी कंफर्म नहीं किए गए हैं। लीक्स की मानें तो Poco X7 फोन में Dimensity 7300-Ultra चिपसेट आ सकता है। वहीं, Poco X7 Pro में Dimensity 8400-Ultra चिपसेट आ सकता है। दोनों ही फोन भारत में भी लॉन्च होने वाले हैं और Flipkart पर उपलब्ध होंगे।
Flipkart पर Poco X7 और X7 Pro के लिए पेज लाइव कर दिया गया है। कंपनी के अन्य फोन भी फ्लिपकार्ट पर लॉन्च होते आए हैं और ये दोनों फोन भी उसी तर्ज पर लॉन्च किए जा रहे हैं। कीमत की बात करें तो Poco X7 की कीमत 22 हजार रुपये के लगभग हो सकती है। जबकि Poco X7 Pro की कीमत 27 हजार रुपये के लगभग हो सकती है।