Poco X2 की आज दोपहर 12 बजे सेल शुरू होगी। इससे पहले भी फोन फ्लैश सेल के जरिए पेश किया जा चुका है, लेकिन लॉन्च के समय से ही फोन काफी लोकप्रियता हासिल करने के कारण यह कुछ मिनट के भीतर आउट-ऑफ-स्टॉक हो जाता है। यदि आप भी इस फोन को पहले हुई फ्लैश सेल में नहीं खरीद सके थे, तो आपको आज पोको एक्स2 को एक बार फिर खरीदने का मौका मिलेगा। पोको एक्स2 आज फ्लिपकार्ट के जरिए एक बार फिर बेचा जाएगा। पोको एक्स2 को भारत में 4 फरवरी को लॉन्च किया गया था और इसकी खासियत 120Hz डिस्प्ले, Snapdragon 730G प्रोसेसर और Sony IMX686 सेंसर वाला 64 मेगापिक्सल मेन कैमरा आदि है। यहां हम आपको इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।
Poco X2 Price in India, launch offers
पोको एक्स2 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, Poco X2 के अन्य दो वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 16,999 रुपये और 19,999 रुपये है।
Poco ने फोन को एटलांटिस ब्लू और फीनिक्स रेड रंग के विकल्पों के साथ लॉन्च किया है।
पोको एक्स2 आज दोपहर 12 बजे Flipkart और Realme.com के जरिए बेचा जाएगा। लॉन्च ऑफर की बात करें तो Poco X2 को आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड के जरिए 1,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर भी 5 प्रतिशत की छूट मिल रही है।
Poco X2 Specifications
पोको एक्स2 डुअल-सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 For Poco पर चलेगा। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है और यह 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है। Poco X2 में 730जी प्रोसेसर के साथ आता है। इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी और 8 जीबी।
Poco X2 चार रियर कैमरों से लैस है। कैमरा मॉड्यूल वर्टिकल पोजीशन में है। लेकिन कैमरा सेटअप के किनारे पर सर्कुलर आकार में रिंग है। पिछले हिस्से पर 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 1.89 है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 120 डिग्री वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है।
(पढ़े:
Poco X2 का रिव्यू )
पोको एक्स2 डुअल सेल्फी कैमरे के साथ आता है। डिस्प्ले के दायें किनारे पर टॉप पर जगह मिली है। यहां 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
पोको एक्स2 में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। बैटरी 4,500 एमएएच की है और यह 27 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। फोन हाइ-रेज ऑडियो को सपोर्ट करता है।