जल्द ही भारत में नया Poco स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। यह फोन मॉडल नंबर M2006C3MI के साथ ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड और TUV Rheinland वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। यह मॉडल नंबर हाल ही में लॉन्च हुए Redmi 9C से जुड़ा हुआ है, जिससे इशारा मिलता है कि आगामी पोको फोन शायद रेडमी 9सी स्मार्टफोन का केवल रीबैज्ड वर्ज़न हो सकता है। आपको बता दें, हाल ही में कंपनी Poco M2 Pro लॉन्च करके सवालों के घेरे में आ गई थी, जो काफी हद तक Redmi Note 9 Pro की तरह ही है।
Bureau of Indian Standards और
TUV Rheinland वेबसाइट पर नया
Poco फोन मॉडल नंबर M2006C3MI के साथ लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग में आगामी फोन के बारे में ज्यादा जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इस बात के संकेत जरूर मिले हैं कि यह नया पोको फोन भविष्य में भारत में जरूर लॉन्च किया जाएगा। पोको फोन का मॉडल नंबर M2006C3MI काफी हद तक
Redmi 9C जैसा है, जो पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। माना जा रहा है कि पोको, रेडमी 9सी का रीबैज्ड वर्ज़न भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाला है।
आपको बता दें, पिछले महीने
Poco M2 Pro लॉन्च करके पोको को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, क्योंकि यह फोन काफी हद तक
Redmi Note 9 Pro जैसा ही था जो कि भारत में पहले से ही मौजूद है। कई फैन्स ने यह भी सवाल किया कि एक ही मार्केट में एक जैसे दो फोन लाने की क्या जरूरत थी। हालांकि, इससे अलग रेडमी 9सी स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया गया था, जो अब तक भारत में नहीं लाया गया है और हो सकता है कि शाओमी कभी रेडमी 9सी स्मार्टफोन को भारत लेकर आए भी न। तो ऐसे में रेडमी 9सी की जगह भारतीय यूज़र्स को पोको ब्रांड का ऑप्शन बाजार में मिल सकता है। उम्मीद कर सकते हैं आने वाले दिनों में इस स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य जानकारी सामने आए और कुछ साफ हो सके।
रेडमी 9सी स्मार्टफोन की बात करें, तो इसमें आपको 6.53 इंच एचडी+ डिस्प्ले, 5,000 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है। रेडमी 9सी की कीमत चीन में RMB 429 (लगभग 7,500 रुपये) है।