Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन को आज 19 मई को लॉन्च किया जाना है, जिसका वर्चुअल लॉन्च इवेंट लाइवस्ट्रीम ग्लोबली किया जाएगा। पोको एम3 प्रो 5जी फोन Poco M3 का अपग्रेड वर्ज़न है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 5,000 एमएएच बैटरी दी गई है। इसमें 6.5 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और डायनमिकस्विच फीचर दिया गया है। डायनमिक स्विच फीचर डिस्प्ले के कॉन्टेंट के आधार पर रिफ्रेश रेट को बदलने का काम करता है, जो कि फोन की बैटरी को और अधिक देर चलने में मदद करता है। पोको एम3 प्रो 5जी को लेकर जानकारी दी गई है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा।
Poco M3 Pro 5G: How to watch livestream, expected price
Poco M3 Pro 5G फोन आज 19 मई को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा, यह वर्चुअल लॉन्च इवेंट GMT+8 (भारतीय समयानुसार 5:30pm बजे) शुरू होगा। इस इवेंट का लाइवस्ट्रीम कंपनी के
यूट्यूब चैनल और सोशल
मीडिया माध्यमों पर किया जाएगा। इसके अलावा, आप लॉन्च इवेंट को नीचे इम्बेड वीडियो में भी देख सकते हैं।
पोको एम3 प्रो 5जी फोन के
रेंडर्स हाल ही में सामने आए थे, जिससे संकेत मिलते हैं कि फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और यैलो में आ सकता है। पोको एम3 प्रो की कीमत की जानकारी फिलहाल कंपनी द्वारा सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन
Poco M3 से ज्यादा हो सकती है। कंपनी इस फोन को ग्लोबली $149 (लगभग 11,000 रुपये) की
कीमत में लॉन्च किया था और भारत में यह फोन 10,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया। यह फोन भारत लॉन्च होगा या नहीं फिलहाल इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
Poco M3 Pro 5G specifications (teased)
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो पोको एम3 प्रो 5जी की जानकारी लॉन्च से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई है। फनो में 6.5 इंच फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और डायनमिकस्विच फीचर दिया जा सकता है, पोको का कहना है कि यह ज्यादा फ्लैक्सिबल व्यूविंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। जैसे कि हमने बताया यह फीचर डिस्प्ले कॉन्टेंट के आधार पर रिफ्रेश रेट को बदल देगा, जिससे फोन की बैटरी खपत भी कम होगी। इसके अलावा, फोन के लेकर यह भी पुष्टि की जा चुकी है कि यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस होगा।
पोको एम3 प्रो 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। कंपनी ने यह भी साझा किया है कि फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यही नहीं यह फोन 8.92mm मोटा और 190 ग्राम भारी होगा। लीक रेंडर से इशारा मिलता है कि फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट दिया जाएगा।