Poco M2 Pro स्मार्टफोन आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है, जो कि कई शानदार फीचर्स से लैस है। यह स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के रैम और स्टोरेज आधारित तीन वेरिएंट खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। स्टोरेज 128 जीबी तक जाती है और इसमें 6 जीबी तक रैम हैं। गौर करने वाली बात यह है कि यह Xiaomi के स्पिन-ऑफ ब्रांड पोको का दूसरा स्मार्टफोन है, इससे पहले Poco ने भारत में फरवरी में Poco X2 लॉन्च किया था। पोको एक्स2 के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह स्मार्टफोन भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आया था, इसके अलावा इसमें भी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया था। हालांकि, यह फोन आपको 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज तक के विकल्प में उपलब्ध है।
आपकी सहूलियत के लिए हमने कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के आधार पर Poco M2 Pro की तुलना Poco X2 स्मार्टफोन से की है। यह जानने की कोशिश की है कि दोनों पोको हैंडसेट एक-दूसरे से कितने अलग हैं?
Poco M2 Pro vs Poco X2: Price in India
पोको एम2 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जाएगा। Poco M2 Pro का सबसे पावरफुल वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला होगा। इसे 16,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं- आउट ऑफ द ब्लू, ग्रीन एंड ग्रीनर और टू शेड्स ऑफ ब्लैक। फोन की पहली सेल 14 जुलाई को होगी।
दूसरी तरफ,
Poco X2 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है। इसके अलावा इसके दो वेरिएंट और हैं। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 21,499 रुपये में मिलता है। यह फोन आपको अटलांटिस ब्लू, मैट्रिक्स पर्पल और फिनिक्स रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
Poco M2 Pro vs Poco X2: Specifications
दोनों ही फोन पोको एम2 प्रो और पोको एक्स2 Android 10 पर काम करते हैं। पोको एम2 प्रो स्मार्टफोन 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। पोको एक्स2 में भी बिल्कुल यही साइज़, रिजॉल्यूशन, आस्पेक्ट रेशियो व रिफ्रेश रेट उपलब्ध होगा। जैसा कि हमने पहले बताया दोनों ही फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हैं। लेकिन पोको एम2 प्रो स्नैपड्रैगन 720जी के साथ आता है, जबकि पोको एक्स2 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर दिया गया है। नए फोन में जुगलबंदी के लिए 6 जीबी तक LPDDR4X RAM मौज़ूद हैं। पुराने वाले फोन में आपको 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प मिलेंगे।
कैमरे की बात करें, तो दोनों ही फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। लेकिन फोन के चारों कैमरे अलग हैं। पोको एम2 प्रो का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है, जो नाइट मोड को सपोर्ट करता है। पोको एक्स2 भी क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और Sony IMX686 सेंसर है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 120 डिग्री वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। पोको एक्स2 डुअल सेल्फी कैमरे के साथ आता है, जिसमें 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
पोको एम2 प्रो हैंडसेट में 128 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज दी है, जबकि पोको एक्स2 फोन 256 जीबी इंटरनल यूएफएस 2.1 स्टोरेज के साथ आता है। Poco M2 Pro की बैटरी 5,020 एमएएच की है और यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं पोको एक्स2 में बैटरी 4,500 एमएएच की है और यह 27 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डाइमेंशन की बात करें, तो पोको एम2 प्रो 165.75x76.68x8.88mm का भार 209 ग्राम है। वहीं, पोको एक्स2 फोन 165.30x76.60x8.79mm का वज़न 208 ग्राम है।