Poco F1 को भारत में Android 10 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। नया अपडेट Xiaomi के MIUI 11 के रूप में आता है। हाल ही में पोको टीम ने एंड्रॉयड 10 के बीटा वर्ज़न को टेस्ट करने शुरू किया था और अब यह नया एंड्रॉयड वर्ज़न सभी पोको एफ1 यूज़र्स को मिलने वाला है। फिलहाल यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 अपडेट सभी पोको एफ1 यूज़र्स तक नहीं पहुंचा होगा। आष्चर्य की बात है कि कुछ यूज़र्स ने जनवरी में ही सोशल मीडिया पर इस अपडेट के रोलआउट की जानकारी दे दी थी। पोको एफ1 को अगस्त 2018 में एंड्रॉयड 8.1 ओरिओ पर आधारित MIUI 9.6 के साथ देश में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन को दिसंबर 2018 में एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 मिला था।
MIUI कम्युनिटी फोरम पर एक पोस्ट के अनुसार, Poco F1 के लिए Android 10 पर आधारित MIUI 11 अपडेट ( वर्ज़न नंबर 11.0.6.0.QEJMIXM) के साथ रोल-आउट होना शुरू हो गया है। फोरम पोस्ट में
जानकारी दी गई है कि नए सॉफ्टवेयर अपडेट को छोटे-छोटे बैचों में जारी किया जा रहा है। कंपनी के मुताबित शुरू में यह अपडेट बीटा टेस्टर और मी पायलट यूज़र्स के लिए जारी होगा। हालांकि, सोशल मीडिया पर यूज़र्स की रिपोर्ट यह बताती है कि नया एमआईयूआई अपडेट उन पोको एफ1 यूज़र्स के लिए भी जारी किया जा रहा है, जो बीटा प्रोग्राम में भाग नहीं ले रहे हैं।
ट्विटर पर कई यूज़र्स ने अपने पोको एफ1 पर मिले इस नए एंड्रॉयड अपडेट के आने के
स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं। स्क्रीनशॉट को देखा जाए तो अपडेट फरवरी 2020 एंड्रॉयड सुरक्षा पैच के साथ आता है और इसका डाउनलोड साइज़ 1.9 जीबी है। हालांकि चेंजलॉग में एंड्रॉयड 10 का कोई जिक्र नहीं है।
Poco F1 Android 10 अपडेट को शुरू में जनवरी में टेस्ट किया गया था। यदि आप उन पोको एफ1 यूज़र में से एक हैं जो एंड्रॉइड 10 की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो आप सेटिंग्स पर जाकर इस अपडेट को खुद से जांच सकते हैं। अपडेट में नए गेस्चर के साथ-साथ इंटरफ़ेस-लेवल के कई बदलाव शामिल होने की संभावना है।