पैनासोनिक ने भारत में अपनी एलुगा सीरीज़ का नया नाम एलुगा प्रिम लॉन्च कर दिया है। पैनासोनिक एलुगा प्रिम स्मार्टफोन की कीमत 10,290 रुपये है। कंपनी ने जानकारी दी है कि नया एलुगा स्मार्टफोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए देशभर में उपलब्ध होगा।
एलुगा प्रिम की सबसे बड़ी खासियत है कि यह 4जी एलटीई के अलावा वॉयस ओवर एलटीई (वीओएलटीई) भी सपोर्ट करता है। जिसका मतलब है कि इस फोन से मोबाइल डेटा का इस्तेमाल कर जैसे कि रिलायंस जियो नेटवर्क से कॉल कर सकते हैं। नए पैनासोनिक एलुगा प्रिम एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। यह फोन गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा जिसमें व्हाइट डिस्प्ले पैनल होगा जबकि दूसररा वेरिएंट ब्लैक डिस्प्ले पैनल के साथ गल मेटल सिल्वर कलर है।
पहले लॉन्च हो चुके
पैनासोनिक एलुगा टैप की तरह ही, नया एलुगा प्रिम भई वर्क फ़ीचर के साथ आता है। जिससे ऑफिस और निज़ी ऐप को अलग रखा जा सकता है। इसके अलावा यह डेटा सिक्योर करने में भी मदद मिलती है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पैनासोनिक एलुगा प्रिम मं 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
बात करें दूसरे फ़ीचर की तो इस हैंडसेट में कुल 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है जौ ट्रिपल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इस फोन मे 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। बैटरी 2500 एमएएच की है। यह फोन 3जी एचएसपीए+, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और ब्लूटूथ 4.0 के अलावा दूसरे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी विकल्प के साथ आता है।