जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Panasonic ने मंगलवार को अपने स्मार्टफोन पैनासोनिक पी85 नेक्स्ट को लॉन्च किया। कंपनी की पी सीरीज़ के अन्य हैडंसेट की तरह
Panasonic P85 NXT भी आर्बो हब के साथ आता है। Panasonic P85 NXT की अन्य अहम खासियतों में स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक शामिल हैं। पैनासोनिक के इस हैंडसेट के फ्रंट और रियर कैमरे के साथ फ्लैश दिया गया है। यह पैनासोनिक के चुनिंदा स्मार्टफोन में से है जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आता है।
Panasonic P85 NXT की भारत में कीमत
पैनासोनिक पी85 नेक्स्ट को 6,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला है। इस फोन को भारत में दुकानों में बेचा जाएगा। Panasonic P85 NXT ब्लैक, शैंपेन गोल्ड और डार्क ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।
Panasonic P85 NXT स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम पैनासोनिक पी85 नेक्स्ट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 1 की प्रोटेक्शन से लैस है। हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ में 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Panasonic P85 NXT में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट पैनल पर सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एलईडी फ्लैश भी है। इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है।
Panasonic P85 NXT के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओेएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, ओटीजी सपोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 141.7x70.8x9.3 मिलीमीटर है और वज़न 173.8 ग्राम।