Panasonic ने भारत में नया मिररलेस कैमरा LUMIX G9II लॉन्च किया है। यह कंपनी की फ्लैगशिप G सीरीज में नया मॉडल है। जिसमें 25.2MP का Live MOS सेंसर दिया गया है। खास बात यह है कि इसमें नया इंजन मिलता है जिससे कैमरा हाई रिजॉल्यूशन फोटो खींच सकता है जिसमें बेहतरीन क्वालिटी और कलर टोन होने का दावा कंपनी कर रही है। इसकी PDAF टेक्नोलॉजी की मदद से यह प्रीसाइज ऑटोफोकस कर लेता है और मूविंग ऑब्जेक्ट्स पर भी फोकस को आसानी से शिफ्ट कर सकता है। AFC मोड में यह 60 fps पर, जबकि AFS मोड में 75fps पर बर्स्ट शूटिंग क्षमता रखता है। आइए जानते हैं इसका प्राइस और सभी फीचर्स।
Panasonic LUMIX G9II Price
Panasonic LUMIX G9II मिररलेस कैमरा की कीमत 1,74,990 रुपये है। जबकि LUMIX G9II कॉम्बो किट की कीमत 2,28,990 रुपये है, जिसमें Leica DG VARIO-ELMARIT 12-60mm/F2.8-4.0 ASPH/ Power O.I.S लेंस भी शामिल है।
Panasonic स्टोर्स के अलावा यह Lumix Lounges, और प्रमुख डीलर्स पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
Panasonic LUMIX G9II Specifications
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Panasonic LUMIX G9II एक डिजिटल मिररलेस कैमरा है जिसमें 25.2MP Live MOS सेंसर मिलता है। इसमें फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस है, जो कि G सीरीज में पहली बार शामिल किया गया है। इसकी मदद से यूजर स्पीड वाले सब्जेक्ट्स में भी प्रीसाइज फोकस के साथ फोटो खींच पाएगा जिसमें कि स्पोर्ट्स, वाइल्डलाइफ, और कार/मोटरसाइकिल फोटोग्राफी आदि शामिल है।
जैसा कि पहले बताया गया है, यह AFC के साथ 60fps पर बर्स्ट शूटिंग सपोर्ट करता है। यह 3 सेकेंड्स तक बर्स्ट शूटिंग कर सकता है। इसके अलावा इसमें 8.0 स्टॉप B.I.S. की पावर है जिससे कि लो लाइट या टेलीफोटो रेंज में भी बढ़िया फोटो कैप्चर किए जा सकते हैं। इसका 7.5 स्टॉप 5-axis डुअल I.S. 2 पावरफुल इमेज स्टेबलाइजेशन देता है। स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए C4K/4K 10-bit 120p/100p सपोर्ट के साथ आता है। जिससे स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग में कमाल रिजल्ट्स कंपनी देने का दावा कर रही है।
इसके अलावा इसमें SSD रिकॉर्डिंग, OLED Live View Finder, USB Type-C HDMI, Wi-Fi; Bluetooth 5.0, बिल्ट-इन माइक्रोफोन जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। इसमें 2200mAh की बैटरी दी गई है।