पैनासोनिक इंडिया ने ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर एक्सक्लूसिव बिक्री वाले स्मार्टफोन, ऑफलाइन बाज़ार में उतार दिए हैं। कंपनी ने सोमवार से पैनासोनिक
पी100,
एलूगा आई9 और
रे 700 को ऑफलाइन बाज़ार में बेचने का फैसला किया है। अभी तक ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध थे। अब इन्हें दुकानों से भी खरीदा जा सकेगा। बता दें कि कंपनी ने एलूगा रे 500 को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया था। इसकी ऑफलाइन बिक्री पिछले साल दिसंबर में शुरू हो गई थी।
हालांकि, अगर यूज़र ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध हुए ये स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उन्हें मामूली राशि प्रीमियम के तौर पर जमा करनी होगी। पैनासोनिक पी-100 (2 जीबी वैरिएंट) ऑफलाइन 6,299 रुपये में मिलेगा, जबकि इसकी फ्लिपकार्ट पर कीमत 5,999 रुपये है। इसी तरह एलूगा आई9 रिटेल स्टोर पर 7,799 रुपये में बिकेगा। ई-कॉमर्स साइट पर यह हैंडसेट 7,499 रुपये का है। वहीं, एलूगा रे 700 की ऑफलाइन कीमत 10,999 रुपये होगी। फ्लिपकार्ट से यूज़र इसे 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
पैनासोनिक मोबिलिटी डिविज़न के बिजनेस हेड पंकज राना ने बताया, ''संतुष्ट ग्राहकों की बढ़ती संख्या और कंपनी के पहले डुअल कैमरा सेटअप वाले फोन इलूगा रे500 को मिले ज़बरदस्त रिस्पॉन्स के बाद हमने हैंडसेट ऑफलाइन उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है। हमने 3 हैंडसेट - इलूगा आई9, इलूगा रे 700 और पी100 (2 जीबी रैम वैरिएंट) की ऑफलाइन बिक्री शुरू की है। हमें उम्मीद है कि इन फोन की बिक्री जितनी शानदार ढंग से ऑनलाइन हुई, वही रिस्पॉन्स हमें ऑफलाइन भी हासिल होगा।''
पैनासोनिक पी100 की बात करें तो इस हैंडसेट में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल। फोन को पावर देती है 2,200 एमएएच की बैटरी। हैंडसेट में एमटीके 6737 क्वाड कोर प्रोसेसर मौज़ूद है। 2 जीबी रैम के अलावा इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज 128 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड नूगा पर चलता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर का फीचर भी है। फोन को पावर देने के लिए मौज़ूद है 2,200 एमएएच की बैटरी। हैंडसेट 1 साल की ब्रांड वारंटी के साथ आता है। एक्सेसरीज़ की वारंटी 6 महीने के लिए मान्य होती है। पैनासोनिक पी100 पहले से ही फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब इसकी बिक्री ऑफलाइन भी होगी।
पैनासोनिक एलुगा आई9 की बात करें तो हैंडसेट में 5 इंच एचडी आईपीएस ( 720x1280) डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर एमटी6737 दिया गया है। स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
फोटोग्राफी के लिए एलुगा आई9 में एक 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में एक 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है जिससे एक टच के साथ सेल्फी ली जा सकती है। नए एलुगा आई9 डिवाइस में तस्वीरों को वाटरमार्क, पैनोरमा और बर्स्ट मोड समेत कई मोड में एडिट किया जा सकता है।
एलुगा आई9 फुल यूनिबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है जिससे यह आद्रर्ता, धूल से सुरक्षित रहता है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी है। इस नए डिवाइस में पैनासोनिक का आर्टिफिशल इंटेलीजेंस आधारित अर्बो असिस्टेंट दिया गया है। स्मार्टफोन में इन-बिल्ट ओटीजी सपोर्ट है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए 4जी, एलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और ए-जीपीएस जैसे कई फ़ीचर हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 142.5x70.5x7.8 मिलीमीटर है जबकि वज़न 143 ग्राम है।
अब आते हैं पैनासोनिक एलुगा रे 700 पर। हैंडसेट की ख़ासियत है इसमें दी गई 5000 एमएएच की बैटरी। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। पैनासोनिक एलुगा रे 700 में 5.5 इंच (1080x1920 पिक्सल्स ) फुल एचडी आईपीएस ऑन सेल डिस्प्ले है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 और 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटीके6753 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम है। स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी की बात करें तो एलुगा रे 700 में पीडीएएफ, 5पी लेंस और अपर्चर एफ/2.0 के साथ एक 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए फ्रंट फ्लैश व अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सेल्फी कैमरा ब्यूटी मोड, एचडीआर मोड से लैस आता है। वहीं रियर कैमरे में एचडीआर, पैनोरॉमिक और ब्यूटी मोड दिए गए हैं।
कनेक्ंटिविटी के लिए एलुगा रे 700 में 4जी वीओएलटीई के अलावा, 3जी, वाई-फाई 802.बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, जीपीआरएस/एज, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फ़ीचर हैं। इस स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, कंपास और फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। फोन का डाइमेंशन 75.35x153.75x8.9 मिलीमीटर और वज़न 182 ग्राम है।