पैनासोनिक के ये स्मार्टफोन अब बिकेंगे दुकानों में भी

पैनासोनिक ने सोमवार से पैनासोनिक पी100, एलूगा आई9 और रे 700 को ऑफलाइन बाज़ार में बेचने का फैसला किया है। अभी तक ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध थे।

विज्ञापन
Mayank Dixit, अपडेटेड: 6 मार्च 2018 15:19 IST
ख़ास बातें
  • पैनासोनिक इंडिया ने ऑनलाइन प्लैटफॉर्म वाले फोन उतारे ऑफलाइन
  • पैनासोनिक पी100, एलूगा आई9 और रे 700 बिकेंगे दुकानों में भी
  • ''संतुष्ट ग्राहकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कंपनी ने लिया फैसला''

पैनासोनिक पी100

पैनासोनिक इंडिया ने ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर एक्सक्लूसिव बिक्री वाले स्मार्टफोन, ऑफलाइन बाज़ार में उतार दिए हैं। कंपनी ने सोमवार से पैनासोनिक पी100, एलूगा आई9 और रे 700 को ऑफलाइन बाज़ार में बेचने का फैसला किया है। अभी तक ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध थे। अब इन्हें दुकानों से भी खरीदा जा सकेगा। बता दें कि कंपनी ने एलूगा रे 500 को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया था। इसकी ऑफलाइन बिक्री पिछले साल दिसंबर में शुरू हो गई थी।

हालांकि, अगर यूज़र ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध हुए ये स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उन्हें मामूली राशि प्रीमियम के तौर पर जमा करनी होगी। पैनासोनिक पी-100 (2 जीबी वैरिएंट) ऑफलाइन 6,299 रुपये में मिलेगा, जबकि इसकी फ्लिपकार्ट पर कीमत 5,999 रुपये है। इसी तरह एलूगा आई9 रिटेल स्टोर पर 7,799 रुपये में बिकेगा। ई-कॉमर्स साइट पर यह हैंडसेट 7,499 रुपये का है। वहीं, एलूगा रे 700 की ऑफलाइन कीमत 10,999 रुपये होगी। फ्लिपकार्ट से यूज़र इसे 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

पैनासोनिक मोबिलिटी डिविज़न के बिजनेस हेड पंकज राना ने बताया, ''संतुष्ट ग्राहकों की बढ़ती संख्या और कंपनी के पहले डुअल कैमरा सेटअप वाले फोन इलूगा रे500 को मिले ज़बरदस्त रिस्पॉन्स के बाद हमने हैंडसेट ऑफलाइन उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है। हमने 3 हैंडसेट - इलूगा आई9, इलूगा रे 700 और पी100 (2 जीबी रैम वैरिएंट) की ऑफलाइन बिक्री शुरू की है। हमें उम्मीद है कि इन फोन की बिक्री जितनी शानदार ढंग से ऑनलाइन हुई, वही रिस्पॉन्स हमें ऑफलाइन भी हासिल होगा।''

पैनासोनिक पी100 की बात करें तो इस हैंडसेट में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल। फोन को पावर देती है 2,200 एमएएच की बैटरी। हैंडसेट में एमटीके 6737 क्वाड कोर प्रोसेसर मौज़ूद है। 2 जीबी रैम के अलावा इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज 128 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड नूगा पर चलता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर का फीचर भी है। फोन को पावर देने के लिए मौज़ूद है 2,200 एमएएच की बैटरी। हैंडसेट 1 साल की ब्रांड वारंटी के साथ आता है। एक्सेसरीज़ की वारंटी 6 महीने के लिए मान्य होती है। पैनासोनिक पी100 पहले से ही फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब इसकी बिक्री ऑफलाइन भी होगी।

पैनासोनिक एलुगा आई9 की बात करें तो हैंडसेट में 5 इंच एचडी आईपीएस ( 720x1280) डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर एमटी6737 दिया गया है। स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
Advertisement

फोटोग्राफी के लिए एलुगा आई9 में एक 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में एक 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है जिससे एक टच के साथ सेल्फी ली जा सकती है। नए एलुगा आई9 डिवाइस में तस्वीरों को वाटरमार्क, पैनोरमा और बर्स्ट मोड समेत कई मोड में एडिट किया जा सकता है।

एलुगा आई9 फुल यूनिबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है जिससे यह आद्रर्ता, धूल से सुरक्षित रहता है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी है। इस नए डिवाइस में पैनासोनिक का आर्टिफिशल इंटेलीजेंस आधारित अर्बो असिस्टेंट दिया गया है। स्मार्टफोन में इन-बिल्ट ओटीजी सपोर्ट है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए 4जी, एलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और ए-जीपीएस जैसे कई फ़ीचर हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 142.5x70.5x7.8 मिलीमीटर है जबकि वज़न 143 ग्राम है।
Advertisement

अब आते हैं पैनासोनिक एलुगा रे 700 पर। हैंडसेट की ख़ासियत है इसमें दी गई 5000 एमएएच की बैटरी। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। पैनासोनिक एलुगा रे 700  में 5.5 इंच (1080x1920 पिक्सल्स ) फुल एचडी आईपीएस ऑन सेल डिस्प्ले है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 और 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटीके6753 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम है। स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है।
Advertisement

फोटोग्राफी की बात करें  तो एलुगा रे 700 में पीडीएएफ, 5पी लेंस और अपर्चर एफ/2.0 के साथ एक 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए फ्रंट फ्लैश व अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सेल्फी कैमरा ब्यूटी मोड, एचडीआर मोड से लैस आता है। वहीं रियर कैमरे में एचडीआर, पैनोरॉमिक और ब्यूटी मोड दिए गए हैं।

कनेक्ंटिविटी के लिए एलुगा रे 700 में 4जी वीओएलटीई के अलावा, 3जी, वाई-फाई 802.बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, जीपीआरएस/एज, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फ़ीचर हैं। इस स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, कंपास और फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। फोन का डाइमेंशन 75.35x153.75x8.9 मिलीमीटर और वज़न 182 ग्राम है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.00 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक एमटी6737

फ्रंट कैमरा

5-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

8-मेगापिक्सल

रैम

1 जीबी

स्टोरेज

16 जीबी

बैटरी क्षमता

2200 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.0

रिज़ॉल्यूशन

720x1280 पिक्सल
 
ख़बरें
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.00 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक एमटी6737

फ्रंट कैमरा

5-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

13-मेगापिक्सल

रैम

3 जीबी

स्टोरेज

32 जीबी

बैटरी क्षमता

2500 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.0

रिज़ॉल्यूशन

720x1280 पिक्सल
 
ख़बरें
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.50 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक एमटी6753वी

फ्रंट कैमरा

13-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

13-मेगापिक्सल

रैम

3 जीबी

स्टोरेज

32 जीबी

बैटरी क्षमता

5000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.0

रिज़ॉल्यूशन

1080x1920 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Android, Flipkart, Flipkart Sale, India, Mobiles, Panasonic, Panasonic P100
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. TVS Motor ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट, जानें प्राइस, रेंज
  2. 16GB RAM वाले बेस्ट 5 स्मार्टफोन, OnePlus 13, iQOO 13 से लेकर Realme GT 7 Pro है शामिल
  3. Upcoming Smartphones in July 2025: Oppo, Motorola, Samsung और Vivo इस महीने लॉन्च करेंगे ये स्मार्टफोन
  4. Vivo T4 Lite 5G Sale Today: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले बजट फोन की सेल आज से, जानें कीमत और ऑफर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. टेक्नोलॉजी की दुनिया से आपके लिए आज की 5 महत्वपूर्ण खबरें
  2. Pebble HALO Smart Ring भारत में लॉन्च: इस स्मार्ट अंगूठी में मिलता है डिस्प्ले, जानें कीमत
  3. TVS Motor ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट, जानें प्राइस, रेंज
  4. इंटरनेट स्पीड में Reliance Jio सबसे आगे, वॉयस में एयरटेल का पहला रैंक
  5. Realme 15 और 15 Pro का भारत में लॉन्च कंफर्म, इनके कैमरा सिस्टम में होगा AI!
  6. Upcoming Smartphones in July 2025: Oppo, Motorola, Samsung और Vivo इस महीने लॉन्च करेंगे ये स्मार्टफोन
  7. Honor X9c 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  8. Vivo X200 FE जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6.31 इंच AMOLED डिस्प्ले
  9. Aadhaar वेरिफिकेशन नहीं, तो Tatkal टिकट बुकिंग नहीं! IRCTC के साथ ऐसे जोड़े अपने आधार
  10. Vivo T4 Lite 5G Sale Today: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले बजट फोन की सेल आज से, जानें कीमत और ऑफर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.