Panasonic ने भारत में लॉन्च किया P100 स्मार्टफोन, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
हैंडसेट डूरास्पीड तकनीक से लैस है, जो ऐप के इस्तेमाल में बैटरी और डेटा की खपत को कम करेगा। हैंडसेट में 5 इंच का 2.5 डी कर्व्ड ग्लास वाला डिस्प्ले है। यह गुरिल्ला ग्लास की सुरक्षा से लैस भी है। कंपनी का दावा है कि आकर्षक ग्रिप के चलते यह फोन हाथ में आसानी से फिट आएगा। हार्डवेयर की बात करें तो हैंडसेट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है।