OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 हाल ही में लॉन्च हुए थे और उन्हें अपडेट मिलने की खबर आ गई है। अपडेट अपने साथ कुछ ऑप्टिमाइज़ेशन और सुधार लेकर आया है। आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने के बाद OnePlus के दोनों ही फोन को OxygenOS 10.5.4 अपडेट प्राप्त हुआ है। फिलहाल, कुछ ही लोगों के पास ये स्मार्टफोन होने चाहिए। जिन लोगों ने वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो को प्री-ऑर्डर किया है। उन्हें फोन को सेटअप करते वक्त ही इस अपडेट के साथ सामना होना चाहिए। दोनों ही डिवाइस की भारतीय कीमतें भी सामने आ चुकी हैं। उम्मीद है कि भारत में इस महीने के अंत तक दोनों फोन की उपलब्धता भी साफ हो जाएगी।
9to5Google रिपोर्ट्स के अनुसार,
OnePlus 8 Pro और
OnePlus 8 फोन को नया ऑक्सीजनओएस 10.5.4 अपडेट मिला है। अपडेट के चेंगलॉग के मुताबिक, यह अपडेट गूगल लाइव कैप्शन और इसके साथ ही बुलेट्स ज़ेड इयरबड्स फुल सपोर्ट लेकर आया है। हालांकि, लेटेस्ट अपडेट में मार्च एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच है, लेकिन इसके साथ यह अपडेट फिंगरप्रिंट अनलॉक एक्सपीरियंस को भी ऑप्टिमाइज़ करता है।
चेंजलॉग में आगे जानकारी दी गई है कि वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो में यह अपडेट सिस्टम स्टेब्लिटी, स्टेटस बार में आइकन डिस्प्ले और बैक गेस्चर एक्सपीरियंस को इम्प्रूव करता है। जैसा कि हमने बताया, यह अपडेट वनप्लस बुलेट्स वायरलेस ज़ेड इयरबड्स और Dolby Atmos के साथ काम करके बेहतर साउंड क्वालिटी देने का भी काम करता है। इसके अलावा इसमें आपको डबल टैप का भी एक नया फीचर मिलेगा।
OxygenOS 10.5.4 अपडेट आपके फोन की सेटिंग्स में एक नया वनप्लस टिप्स एंड सपोर्ट सेक्शन को भी जोड़ता है, जो कि सभी नए फीचर्स की जानकारी देता है और आम समस्याओं का जवाब देता है। गूगल लाइव कैप्शन फीचर में आपकी स्पीच को डिक्टेट करते अपने आप ही कैप्शन जेनरेट करने की सुविधा मिलती है। इस फीचर का इस्तेमाल आप सेटिंग्स में जाकर सिस्टम पर टैप करें और फिर एक्सेसिबिलिटी पर। यहां आपको लाइव कैप्शन का ऑप्शन मिलेगा। यहां टैप करें। वहीं, कैमरा इम्प्रूवमेंट के लिए यह अपडेट कैमरा शूटिंग एक्सपीरियंस और स्टेबिल्टी को इम्प्रूव करता है, इसके अलावा एनिमेशन इफेक्ट्स को ऑप्टिमाइज़ करता है। एक वीडियो फिल्टर फीचर भी इस अपडेट के साथ आपको मिलेगा।
आखिर में यह अपडेट आपको अपनी पंसद की वॉयस असिस्टेंट चुनने की भी सुविधा देता है, इसके लिए आपको पावर बटन लम्बे वक्त तक प्रेस करके रखना होगा। इस सुविधा के लिए सेटिंग्स में जाएं, यहां आपको बटन और गेस्चर्स ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें, अब पावर बटन को प्रेस करके होल्ड करें और अब जिस ऐप को एक्टिव करना चाहते हैं उसे चुनें।
अगर आप उन चुनिंदा लोगों में शामिल हैं, जिनके पास वनप्लस 8 या फिर वनप्लस 8 प्रो हैं, तो आप इस अपडेट को मैनुअली सेटिंग्स में जाकर देख सकते हैं।