Oppo Reno 7 सीरीज गुरुवार को लॉन्च हो गई। नई सीरीज में Oppo Reno 7 5G, Oppo Reno 7 Pro 5G और Reno 7 SE 5G को लॉन्च किया गया है। तीनों फोन पंच-होल डिजाइन वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। इनमें ग्रेडिएंट बैक फिनिश दी गई है। लेटेस्ट आईफोन मॉडल्स की तरह ओपो रेनो 7 5जी और रेनो 7 प्रो 5जी में फ्लैट ऐज फ्रेम भी है। इस सीरीज के साथ ओपो ने ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स Enco Free 2i को भी अवनील किया।
Oppo Reno 7 5G, Reno 7 Pro 5G, Reno 7 SE 5G के प्राइसOppo Reno 7 5G की कीमत 8GB रैम+128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए CNY 2,699 (लगभग 31,500 रुपये) रखी गई है। फोन 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन में भी आता है, जिसकी कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,000 रुपये) और इसके टॉप मॉडल 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,500 रुपये) है।
वहीं,
Oppo Reno 7 Pro 5G की कीमत 8GB+256GB मॉडल के लिए CNY 3,699 (लगभग 43,200 रुपये) से शुरू होती है। फोन का 12GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन भी है, जिसकी कीमत CNY 3,999 (लगभग 46,700 रुपये) है। और
Oppo Reno 7 SE 5G की कीमत 8GB+128GB वैरिएंट के लिए CNY 2,199 (लगभग 25,700 रुपये) और 8GB+256GB मॉडल के लिए CNY 2,399 (लगभग 28,000 रुपये) है।
बात करें इन फोन्स की बिक्री की, तो ओपो रेनो 7 5जी और ओपो रेनो 7 प्रो 5जी को 3 दिसंबर से चीन में खरीदा जा सकेगा। रेनो 7 एसई 5जी को 17 दिसंबर से खरीदा जा सकेगा। ये फोन मॉर्निंग गोल्ड, स्टार रेन विश और स्टाररी नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आते हैं। ओपो रेनो 7 सीरीज के ग्लोबल लॉन्च के बारे में डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं।
Oppo Reno 7 5G के स्पेसिफिकेशंसडुअल सिम (नैनो) को सपोर्ट करने वाला ओपो रेनो 7 5G, एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 12 पर चलता है। फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz का रिफ्रेश रेट है। रेनो 7 5G क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस है और 12GB तक LPDDR4x रैम का सपोर्ट है। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX709 सेंसर वाला कैमरा है।
Oppo Reno 7 5G में 256GB तक UFS 2.1 स्टोरेज है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें, तो 5जी, 4जीVoLTE, वाई फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इस फोन में 4500mAh की बैटरी है, जो 60W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 185 ग्राम है।
Oppo Reno 7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस ओपो रेनो 7 प्रो 5G, एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 12 पर चलता है। फोन में 6.55-इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट तक स्मूदनेस देता है। यह डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 मैक्स प्रोसेसर से लैस है, जो 12GB तक LPDDR4x रैम के साथ आती है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है। साथ में वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है।
Oppo Reno 7 Pro 5G 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें, तो 5जी, 4जी VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Oppo Reno 7 Pro 5G में 4500mAh की बैटरी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 180 ग्राम है।
Oppo Reno 7 SE 5G के स्पेसिफिकेशंस ओपो रेनो 7 SE 5जी एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 12 पर चलता है। इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर से यह फोन लैस है, जिसे 8GB LPDDR4x रैम का सपोर्ट है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में 4500 एमएएच की बैटरी है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस डिवाइस का वजन 171 ग्राम है।
Oppo Enco Free 2i के दाम और फीचर्सOppo Enco Free 2i की कीमत CNY 499 (लगभग 5,800 रुपये) है। इस ईयरबड्स की बिक्री चीन में 3 दिसंबर से शुरू होगी। यह Enco Free 2 का बदला हुआ रूप है, जिसे मई में लॉन्च किया गया था। ये ईयरबड्स एएनसी यानी एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन तकनीक के साथ आते हैं। एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे तक प्लेबैक देने का दावा है।