Oppo Reno 5K स्मार्टफोन आज गुरुवार 25 फरवरी को लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले Oppo फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है। ओप्पो रेनो 5के स्मार्टफोन Reno सीरीज़ का अगला मॉडल हो सकता है, इससे पहले इस सीरीज़ में Reno 5, Reno 5 Pro, और Reno 5 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं। यह फोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ लिस्ट है। ओप्पो रेनो 5के स्मार्टफोन में दो कलर ऑप्शन दिए जा सकते हैं।
चीनी टेलीकॉम साइट (Tianyi Telecom Terminal) में Oppo Reno 5K की
लिस्टिंग को फीचर किया गया है, जिसके साथ-साथ कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी को भी लिस्ट किया गया है। ऑनलाइन लिस्टिंग में इस आगामी मॉडल की कुछ तस्वीरें भी लिस्ट की गई हैं।
Oppo ने हाल ही में खुद
पुष्टि की थी कि नया Reno स्मार्टफोन गुरुवार को लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद से ही
अटकले लगाई जा रही हैं कि यह ओप्पो रेनो 5के स्मार्टफोन हो सकता है। देखा जा सकता है कि यह फोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन से लैस होगा।
Oppo Reno 5K price (expected)
China Telecom साइट की लिस्टिंग में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ओप्पो रेनो 5के फोन (मॉडल नंबर PEGM10) ) क 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 2,899 (लगभग 32,500 रुपये) होगी, जबकि 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 (लगभग 35,900 रुपये) होगी। इस मॉडल में आपको दो कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।
Oppo Reno 5K specifications (expected)
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ओप्पो रेनो 5के फोन में 6.43 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा। इसके अलावा, इस कैमरा सेटअप में दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल होंगे। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद हो सकता है।
ओप्पो फोन 5जी के साथ-साथ 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ लिस्ट है। फोन की बैटरी 4,300एमएएच बैटरी से लैस हो सकता है, वहीं फोन 7.9mm मोटा और 180 ग्राम भारी हो सकता है।