Oppo Reno 4 स्मार्टफोन की वास्तविक तस्वीर चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर लीक हुई है। लीक हुई इस तस्वीर में न केवल स्मार्टफोन का रियर पैनल दिखा है, बल्कि फोन के नाम की भी झलक नज़र आई है। इसके अलावा, इस वास्तविक तस्वीर में यह भी इशारा मिला है कि ओप्पो रेनो 4 स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट से लैस होगा और इसके पिछले हिस्से में 4 रियर कैमरे दिए जाएंगे। आपको बता दें, ओप्पो ने पिछले साल दिसंबर में Reno 3 और Reno 3 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। वहीं, Reno 3 Vitality Edition को बाद में फरवरी 2020 में लॉन्च किया गया था। ये सभी स्मार्टफोन 5जी कनेक्टिविटी और क्वाड कैमरा सेटअप से लैस हैं।
टिप्सटर द्वारा
वीबो पर साझा की गई वास्तविक तस्वीर में देखा जा सकता है कि Oppo Reno 4 में चार सेंसर पिछले हिस्से पर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ स्थित हैं। फोन की तस्वीर में आप देख सकते हैं कि तीन कैमरे वर्टिकली स्थित हैं, जबकि चौथे कैमरे को निचले हिस्से के कैमरे के बगल में जगह दी गई है। वहीं, एलईडी फ्लैश को पहले कैमरे के बगल में जगह दी गई है। स्मार्टफोन का आयताकार डिज़ाइन Reno 3 सीरीज़ की तुलना में अधिक साफ है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल के निचले हिस्से की दायीं तरफ आपको Oppo की ब्रांडिंग भी नज़र आएगी। हालांकि, तस्वीर में यह सब इतना साफ नहीं है। इस तस्वीर से यह भी समझ आता है कि यह फोन 5जी सपोर्ट के साथ आएगा। इस लाइव तस्वीर में ओप्पो रेनो 4 फोन के दो कलर वेरिएंट भी देखे जा सकते हैं, वो हैं- ब्लैक और व्हाइट।
हालांकि, इस वास्तविक तस्वीर में यह खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर ओप्पो रेनो 4 सीरीज़ कब लॉन्च होगी, लेकिन वीबो पोस्ट में यह जरूर कहा गया है कि ओप्पो रेनो 4 सीरीज अब बस लॉन्च होने को ही है। इसके साथ यह भी जानकारी दी गई है कि ओप्पो रेनो 4 फोन में बेहतर नाइट-टाइम कैमरा परफॉर्मेंस दी जाएगी।
जैसा कि हमने बताया, ओप्पो रेनो 3 सीरीज़ के फोन 5जी कनेक्टिविटी और क्वाड कैमरा सेटअप के साथ
लॉन्च हुए थे। रेनो 3 और रेनो 3 प्रो फोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए थे। केवल रेनो 3 प्रो स्मार्टफोन भारत में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी95 प्रोसेसर के साथ
आया था, लेकिन फोन में 5जी सपोर्ट मौजूद नहीं था। ओप्पो रेनो 4 की कीमत को लेकर भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अगर रेनो 3 की कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत CNY 3,399 (लगभग 36,000 रुपये) और रेनो 3 प्रो की शुरुआती कीमत CNY 3,999 (लगभग 29,900 रुपये) थी।