Oppo Reno 4 सीरीज़ 5 जून को होगी लॉन्च, ये होंगी खासियतें

Oppo Reno 4 सीरीज़ के दोनों ही स्मार्टफोन TENAA वेबसाइट पर पहले ही लिस्ट हो चुके थे, जिनसे पता चला था कि ओप्पो रेनो 4 में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा और रेनो 4 प्रो में 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा।

Oppo Reno 4 सीरीज़ 5 जून को होगी लॉन्च, ये होंगी खासियतें

Oppo Reno 4 और Oppo Reno 4 Pro ट्रिपल रियर कैमरा से होंगे लैस।

ख़ास बातें
  • Oppo Reno 4 और Oppo Reno 4 Pro में होगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • दोनों स्मार्टफोन Snapdragon 765G प्रोसेसर से होंगे लैस
  • ओप्पो रेनो 4 में मिलेगा डुअल सेल्फी कैमरा
विज्ञापन
Oppo Reno 4 सीरीज़ 5 जून को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज़ के स्मार्टफोन से संबंधित कई लीक हम पहले ही देख चुके हैं। इन स्मार्टफोन के कई रेंडर्स भी सामने आ चुके हैं। हालांकि, अब ओप्पो ने आखिरकार इस सीरीज़ के स्मार्टफोन Oppo Reno 4 और Oppo Reno 4 Pro की लॉन्च तारीख से भी पर्दा उठा दिया है। यह दोनों ही स्मार्टफोन 5 जून को लॉन्च किए जाएंगे और चीनी ई-रिटेलर साइट JD.com ने इन स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑडर्स भी लेना शुरू कर दिया है।

Oppo ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर अपने आधिकारिक अकाउंट के जरिए Oppo Reno 4 का एक टीज़र वीडियो साझा किया है। इस टीज़र वीडियो में ओप्पो रेनो 4 के डिज़ाइन के साथ-साथ चीन में इस डिवाइस के लॉन्च की तारीख भी बताई गई है। यह ओप्पो रेनो 4 सीरीज़ चीन में 5 जून को लॉन्च की जाएगी। वहीं, चीन की स्मार्टफोन रिटेलर साइट JD.com ने इस सीरीज़ के स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट कर दिया है।
 

Oppo Reno 4 series specifications (expected)

ओप्पो रेनो 4 सीरीज़ के दोनों ही स्मार्टफोन TENAA वेबसाइट पर लिस्ट हो चुके हैं, जहां इनके डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली थी। लिस्टिंग के अनुसार, रेनो 4 में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले होगा और रेनो 4 प्रो में 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। वहीं, खबर है कि रेनो 4 डुअल सेल्फी कैमरा के साथ आएगा, वहीं इसके प्रो वेरिएंट में सिंगल सेल्फी कैमरा होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ दिया होगा।

दोनों ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा और खबर की माने तो यह फोन स्नैपड्रेगन 765जी प्रोसेसर से भी लैस होगा। लिस्टिंग के अनुसार, फोन दो कॉन्फिगरेशन में आएगा, जिसमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प शामिल होंगे। इसके अलावा दोनों ही फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.1 पर काम करेंगे। TENAA के सर्टिफिकेशन के आधार पर हम उम्मीद कर सकते हैं कि रेनो 4 में 4,000 एमएएच बैटरी के साथ 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

कैमरा के मामले में दोनों फोन एक दूसरे से अलग हो सकते हैं। जहां Oppo Reno 4 में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल पोट्रेट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं Reno 4 Pro में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है इसके अलावा 12 मेगापिक्सल लो लाइट वीडियो कैमरा और 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा।
 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Oppo, Oppo Reno 4, Oppo Reno 4 Pro
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Truecaller ने स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए पेश किया नया AI फीचर
  2. Surya Grahan 2024 : सूर्य ग्रहण के दिन बंद किए जा रहे स्‍कूल, क्‍या है इसकी वजह? जानें
  3. इलेक्ट्रिक स्कूटर्स अप्रैल से हो सकते हैं महंगे, केंद्र सरकार की सब्सिडी घटाने की तैयारी
  4. Samsung Galaxy F55 स्‍मार्टफोन की लॉन्चिंग जल्‍द! इन खूबियों से होगा लैस
  5. HMD लॉन्‍च करेगी Nokia का नया फीचर फोन! Nokia 3310 की होगा ‘कॉपी’
  6. Google Pixel 8a जल्द हो सकता है लॉन्च, FCC वेबसाइट से मिला संकेत
  7. Lava O2 : लावा का ‘सस्‍ता’ फोन 22 मार्च को होगा लॉन्‍च, जानें सभी फीचर्स
  8. Samsung के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में मिल सकते हैं एडवांस्ड AI फीचर्स
  9. Xiaomi ला रही बच्‍चों के लिए स्‍मार्टवॉच, Mitu Kids Smartwatch 7X में होंगी ये खूबियां, जानें
  10. Realme Narzo 70 Pro 5G फोन भारत में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »