Oppo Reno 3A को लॉन्च कर दिया गया है। Oppo Reno 3 सीरीज़ के इस हैंडसेट को जापानी मार्केट में उतारा गया है। इससे पहले कंपनी Oppo Reno 3, Oppo Reno 3 Pro और Oppo Reno 3 Vitality को पहले ही लॉन्च कर चुकी है। ओप्पो रेनो 3ए के स्पेसिफिकेशन रेनो 3 से काफी अलग हैं। ओप्पो के इस हैंडसेट में पिछले हिस्से पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है और आगे की तरफ क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसके दो रंगों में बेचा जाएगा और रैम-स्टोरेज पर आधारित एक मात्र वेरिएंट है।
Oppo Reno 3A price
ओप्पो रेनो 3ए के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम JPY 39,800 (करीब 28,100 रुपये) है। यह ब्लैक और व्हाइट रंग में बिकता है। Oppo Reno 3A को भारत में लाए जाने के संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Oppo Reno 3A specifications
डुअल-सिम
Oppo Reno 3A एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.1 पर चलता है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 89.9 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ। ओप्पो रेनो 3ए में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।
ओप्पो रेनो 3ए चार रियर कैमरों वाला हैंडसेट है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और दो मेगापिक्सल के दो सेंसर्स हैं। फ्रंट पैनल पर सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे को नॉच में जगह मिली है।
Oppo Reno 3A की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। ओप्पो रेनो 3ए की बैटरी 4,025 एमएएच की है और यह क्विक चार्ज सपोर्ट करती है। प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरो सेंसर और मैगनेटिक सेंसर फोन का हिस्सा हैं। ओप्पो रेनो 3ए का डाइमेंशन 160.9x74.1x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 175 ग्राम।