चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो स्थानीय मार्केट में जल्द ही आर9एस स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी 19 अक्टूबर को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। इस इवेंट में ओप्पो आर9एस को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ओप्पो आर9 और ओप्पो आर9 प्लस की तरह इस हैंडसेट की भी सबसे अहम खासियत कैमरा होगी।
पता चला है कि इस स्मार्टफोन का कैमरा सोनी के आईएमएक्स398 सेंसर पर आधारित होगा।
जीएसएमएरिना ने जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे होंगे। कैमरे में फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस फ़ीचर भी होगा।
मज़ेदार बात यह है कि चीन में इस हैंडसेट के टेलीविजन विज्ञापन पहले से दिखाए जा रहे हैं। टेलीविज़न विज्ञापन में ओप्पो आर9एस प्लस की भी झलक देखने को मिलती है। हालांकि, इस स्मार्टफोन का ज़िक्र मीडिया इनवाइट में नहीं है। संभव है कि कंपनी इसे बाद में लॉन्च करे।
याद रहे कि ओप्पो ने भारत में हाल ही में अपने एफ1एस का
दिवाली एडिशन लॉन्च किया था। नया ओप्पो एफ1एस स्पेशल दिवाली पैकेजिंग के साथ आता है। ओप्पो एफ1एस दिवाली लिमिटेड एडिशन के रियर हिस्से पर अभिनेत्री सोनम कपूर और अभिनेता ऋतिक रोशन के हस्ताक्षर मौजूद होंगे। फोन में दिवाली आधारित नई थीम व आइकन दिए गए हैं।