ओप्पो एफ1एस दिवाली लिमिटेड एडिशन लॉन्च

ओप्पो एफ1एस दिवाली लिमिटेड एडिशन लॉन्च
ख़ास बातें
  • ओप्पो एफ1एस दीवाली लिमिटेड एडिशन की बिक्री 14 अक्टूबर से शुरू होगी
  • दीवाली लिमिटेड एडिशन की कीमत ओरिजिनल फोन जितनी ही है
  • ओप्पो एफ1एस दीवाली लिमिटेड एडिशन में 16 मेगापिक्सल कैमरा है
विज्ञापन
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अगस्त में सेल्फी के दीवानों के लिए ओप्पो एफ1एस को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने गुरुवार को ओप्पो एफ1एस दिवाली लिमिटेड एडिशन पेश किया है। ओप्पो एफ1एस दिवाली लिमिटेड एडिशन ओरिजिनल एफ1एस की तरह 17,990 रुपये में ही मिलेगा। फोन के प्री-ऑर्डर 8 से 13 अक्टूबर के बीच होंगे। इस हैंडसेट की बिक्री ओप्पो कॉन्सेप्ट स्टोर और स्नैपडील पर 14 अक्टूबर से शुरू होगी।

नया ओप्पो एफ1एस स्पेशल दिवाली पैकेजिंग के साथ आता है। ओप्पो एफ1एस दिवाली लिमिटेड एडिशन रियर पर अभिनेत्री सोनम कपूर और अभिनेता ऋतिक रोशन के हस्ताक्षर के साथ आता है। फोन में दिवाली आधारित नई थीम व आइकन दिए गए हैं। ओप्पो एफ1एस दिवाली लिमिटेड एडिशन का 18के गोल्ड पैटर्न वेरिएंट की 'ऑक्शन फॉर चैरिटी' 10 से 12 अक्टूबर के बीच होगी।

याद दिला दें कि ओप्पो एफ1एस लिमिटेड दिवाली एडिशन में ओरिजिनल फोन की तरह ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह 1/3.1 इंच सेंसर और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। फोन का फ्रंट कैमरा ही इसकी सबसे अहम खासियत है। फोन में सेल्फी के लिए ब्यूटीफाई 4.0 ऐप और सेल्फी पनोरमा जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। इसमें स्क्रीन फ्लैश फ़ीचर भी मौजूद है।

स्मार्टफोन में होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी इंबेड किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह एफ1एस हैंडसेट को मात्र 0.22 सेकेंड में अनलॉक करेगा। कंपनी ने इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर पर आधारित शॉर्टकट के बारे में भी बताया है जिनके जरिए वॉयस कॉल और ऐप लॉन्च करना संभव होगा।

ओप्पो एफ1एस दिवाली लिमिटेड एडिशन एक डुअल-सिम (नैनो सिम) स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित कलरओएस 3.0 पर चलेगा। हैंडसेट में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन मौजूद है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी860 एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह पीडीएएफ ऑटोफोकस, एफ/2.2 अपर्चर और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, यूएसबी ओटीजी, जीपीएस और ब्लूटूथ वी4.0 शामिल हैं। स्मार्टफोन में 3075 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसका डाइमेंशन 154.5x76x7.38 मिलीमीटर है और वज़न 160 ग्राम। इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और डिजिटल कंपास सेंसर दिए गए हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy F36 5G Launched in India: 5000mAh बैटरी और AI फीचर्स वाला सैमसंग फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  2. AI से नेताओं की नौकरी तो सुरक्षित है, लेकिन क्या आप सेफ हैं?
  3. OnePlus 13, 13R और 13s की गिरी कीमत, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें
  4. Jio का यह Recharge किया तो Netflix फ्री
  5. Samsung Galaxy F36 5G आज भारत में होगा 12 बजे लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
  6. OnePlus Pad 3 की जल्द शुरू होगी भारत में सेल, 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
  7. AI से कहीं रोजगार का खतरा तो कुछ सेक्टर में जॉब्स की बहार
  8. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  9. सांसदों ने WhatsApp को कह दिया 'देश के लिए खतरा', जल्द लग सकता है बैन!
  10. Apple ने इस पॉपुलर YouTuber पर ठोका केस, लीक के लिए जासूसी के लगाए आरोप!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »