Oppo K3 Sale: ओप्पो के3 खरदीने की चाहत रखने वालों के लिए काम की खबर है। ओप्पो ब्रांड के इस हैंडसेट को आज एक बार फिर भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ओप्पो के3 की बिक्री दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Amazon पर होगी। ओप्पो के3 को इस माह भारतीय बाजार में उतारा गया था। स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें फुल-एचडी+ स्क्रीन, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ओप्पो के3 में 128 जीबी तक स्टोरेज, पॉप-अप सेल्फी कैमरा और फोन में जान फूंकने के लिए 3,765 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Oppo K3 की भारत में कीमत, सेल का समय और ऑफर्स
भारत में
ओप्पो के3 के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये तय की गई है। इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। ओप्पो के3 के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं- ऑरोरा ब्लू और जेड ब्लैक। जैसा कि हमने आपको बताया कि
ओप्पो के3 की बिक्री दोपहर 12 बजे अमेज़न पर शुरू होगी।
ओप्पो के3 के साथ मिलने वाले सेल ऑफर्स की अगर बात करें तो सभी ग्राहकों को 1,000 रुपये का कैशबैक अमेजन पे बैलेंस के रूप में मिलेगा। एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट है। जियो की ओर से 7,050 रुपये के फायदे और ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा उपलब्ध है।
Oppo K3: ओप्पो के3 के दो कलर वेरिएंट हैं-ऑरोरा ब्लू और जेड ब्लैक
यह भी पढ़ें-
Oppo K3, Realme X, Samsung Galaxy A50: 20,000 रुपये से कम में बिकने वाले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फोन Oppo K3 specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाला यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और यह डीसी डिमिंग सपोर्ट से लैस है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी और 8 जीबी रैम है।
यह भी पढ़ें-
Oppo K3, Realme X, Vivo V15: 20,000 रुपये से कम में बिकने वाले पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोनअब बात ओप्पो के3 के कैमरा सेटअप की। फोन के पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स519 सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का आईएमएक्स471 पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। ओप्पो के3 में एआई पोर्टेट मोड और एआई सीन डिटेक्शन जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
सॉफ्टवेयर एल्गोरिथ्म का उपयोग करके डार्क शॉट्स को ब्राइट करने के लिए अल्ट्रा क्लियर नाइट व्यू 2.0 फीचर दिया गया है। ओप्पो के3 के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं, एक 64 जीबी, दूसरा 128 जीबी स्टोरेज के साथ। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी शामिल है।
सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में जान फूंकने के लिए 3,765 एमएएच की बैटरी दी गई है जो ओप्पो वूक 3.0 तकनीक के जरिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।