अगर आपका बजट 12 हजार रुपये के करीब है और आप अपने या फैमिली के लिए 5जी फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है। जी हां इस वक्त ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज में देते हैं तो अतिरिक्त बचत हो सकती है। आइए OPPO K12x 5G पर मिलने वाली डील और ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OPPO K12x 5G Price & Offers
OPPO K12x 5G का 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 12,999 रुपये में
लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर के मामले में HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% डिस्काउंट (1,000 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 11,999 रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर में 7,950 रुपये की बचत हो सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
OPPO K12x 5G Specifications
OPPO K12x 5G में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1604 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। K12x 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और माली-G57 जीपीयू दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो K12x 5G के रियर में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.1,जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।