Oppo ने बीते महीने के आखिर में चीनी बाजार में Oppo Find X8 और Find X8 Pro पेश किए थे। अब ये दोनों स्मार्टफोन 21 नवंबर को बाली, इंडोनेशिया में एक स्पेशल इवेंट के दौरान ग्लोबल स्तर पर पेश किए जाएंगे। हाल ही में Find X8 Pro की यूरोपीय कीमत का खुलासा हुआ है। यहां हम आपको Oppo Find X8 Pro के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
अगर आप कीमत के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि टिप्सटर ने एक्स पर एक नई लीक में
Oppo Find X8 Pro के बारे में खुलासा हुआ है। सोर्स के अनुसार, यूरोप में Find X8 Pro के 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत €1,199 (लगभग 1,07,182 रुपये) होगी। वहीं समान रैम और स्टोरेज के साथ चीनी Find X8 Pro की कीमत CNY 5,999 (लगभग 69,922 रुपये) है, जो कि लगभग €785 (करीब 70,180 रुपये) है। टॉप पर 20% वैट ऐड करने के बाद कीमत लगभग €950 (लगभग 84,931 रुपये) हो जाएगी। यह सिर्फ एक औसतन वैट है जो कि क्षेत्र के आधार पर अलग-अलग होता है। अन्य €250 (लगभग 22,351 रुपये) लॉजिस्टिक्स टैक्स हो सकता है।
Oppo Find X8 Pro Specifications
Oppo Find X8 Pro में 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1264x2780 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक है। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आती है। इस फोन में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 12/16GB RAM और 256GB/512GB/1TB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में 5,910mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 3x जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 6x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।