OPPO का फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो
OPPO Find X8 बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। वहीं एक्सचेंज ऑफर से अतिरिक्त बचत हो सकती है। Find X8 में 6.59 इंच की AMOLED फ्लैट डिस्प्ले दी गई है। इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9400 3nm प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको OPPO Find X8 पर मिलने वाली डील्स और ऑफर्स के बारे में विस्तार से बात रहे हैं।
OPPO Find X8 Price & Offers
OPPO Find X8 का 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर
69,999 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। बैंक ऑफर की बात करें तो YES Bank, HDFC Bank, ICICI Bank, IDFC Bank, KOTAK Bank और SBI क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान पर 6,999 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 63,000 रुपये हो जाएगी।
OPPO Find X8 Specifications
OPPO Find X8 में 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2760 × 1256 पिक्सल, 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9400 3nm प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। इस फोन में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5630mAh की बैटरी दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो OPPO Find X8 के रियर में f/1.6 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2.6 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ सेल्फी कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 157.35 मिमी, चौड़ाई 74.33 मिमी, मोटाई 7.85 मिमी और वजन 193 ग्राम है।